A
Hindi News विदेश अमेरिका ईरान ने की ब्रिटिश तेल टैंकर पर कब्जा करने की कोशिश, माहौल गर्माया

ईरान ने की ब्रिटिश तेल टैंकर पर कब्जा करने की कोशिश, माहौल गर्माया

हथियारों से लैस ईरानी नौकाओं ने खाड़ी जल क्षेत्र में बुधवार को ब्रिटेन के एक तेल टैंकर को कब्जे में लेने की कोशिश की लेकिन...

Iranian boats attempted to seize British tanker | AP- India TV Hindi Iranian boats attempted to seize British tanker | AP Representational

वॉशिंगटन: ईरान और अमेरिका के बीच चल रही रस्साकशी का अंत होता दिखाई नहीं दे रहा है। इस बीच हथियारों से लैस ईरानी नौकाओं ने खाड़ी जल क्षेत्र में बुधवार को ब्रिटेन के एक तेल टैंकर को कब्जे में लेने की कोशिश की लेकिन रॉयल नेवी के एक युद्ध-पोत ने इस प्रयास को नाकाम कर दिया। 2 अमेरिकी अधिकारियों ने बताया है कि ईरान ने होर्मुज की खाड़ी से गुजर रहे ब्रिटेश हैरिटेज तेल टैंकर को मार्ग बदलने और तेहरान के पास समुद्री क्षेत्र में रुकने का आदेश दिया था।

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि एक अमेरिकी विमान ने इस घटना की वीडियो भी बनाई है। आपको बता दें कि ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने बुधवार को ब्रिटेन को आगाह किया था कि जिब्राल्टर के तट पर देश के एक तेल टैंकर को कब्जे में लेने की कोशिश पर ब्रिटेन को परिणाम भुगतने होंगे। उन्होंने ब्रिटेन को चेताया था, ‘मैं इस बात को रेखांकित करना चाहूंगा कि समुद्री क्षेत्र में असुरक्षा की शुरुआत आपने की है और आपको इसके परिणामों का एहसास जल्द, जरूर होगा।’

वहीं, दक्षिणी ईरान के बंदर अबास बंदरगाह पर एक समारोह के दौरान देश के रक्षा मंत्री आमिर हातामी ने कहा था कि यह कदम अंतरराष्ट्रीय नियमों के खिलाफ है और एक तरह से समुद्री डकैती है। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह जिब्राल्टर में अधिकारियों ने ईरान के एक तेल टैंकर को रोका था। माना जाता है कि यह टैंकर युद्ध से तबाह सीरिया में ईरान का कच्चा तेल लेकर जा रहा था जिस पर यूरोपीय संघ ने प्रतिबंध लगाए हुए है।

Latest World News