शिकागो: अमेरिका में एक काल्पनिक इंटरनेट पात्र से प्रेरित होकर एक दोस्त की चाकू घोंपकर हत्या करने वाली दो लड़कियों में से एक ने विसकॉन्सिन की एक अदालत में अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। वर्ष 2014 में हुए इस अपराध के समय अनिसा वीएर 12 साल की थी। अब 15 साल की हो चुकी वीएर जानलेवा हथियार का इस्तेमाल कर सेकंड डिग्री हत्या का आरोप स्वीकार करने पर कल सहमत हो गई। उस पर पहले फर्स्ट डिग्री हत्या का आरोप लगाया गया था। (इटली के इस्चिया द्वीप पर भूकंप, मलबे में बच्चों सहित करीब आधा दर्जन लोग फंसे)
वह अगले महीने से मुकदमे का सामना करेगी जिसमें उसकी मानसिक स्थिति को ध्यान रखकर यह विचार किया जाएगा कि क्या वह कानूनी तौर पर इसके लिए कसूरवार है। अमेरिकी मीडिया के अनुसार, उसने अदालत को बताया कि उसने यह अपराध इसलिए किया क्योंकि उसे डर था कि अगर उसने ऐसा नहीं किया तो एक डरावनी वेबसाइट पर मौजूद इंटरनेट पात्र स्लेंडर मान उसे और उसके परिवार को नुकसान पहुंचाएगा।
वीएर और उसकी कथित साथी मोर्गन गीज़र पर एक पार्क में अपनी दोस्त पेटन ल्यूट्नर की 19 बार चाकू घोपकर हत्या करने का आरोप है। पार्क के पास से गुजर रहे व्यक्ति ने ल्यूट्नर को देखा और उसे अस्पताल पहुंचाने में मदद की।
Latest World News