टोरंटो: एक 14 वर्षीय भारतीय-कनाडाई सिख छात्र का प्रतिष्ठित 'आर्कटिक अभियान (स्टूडेंट्स ऑन आइस आर्कटिक एक्सपेडिशन)' के लिए चयन हुआ है। 21 जुलाई से शुरू होने वाले इस अभियान में अभयजीत सिंह सचल दुनिया भर के उच्च विद्यालय और विश्वविद्यालय के 100 छात्रों के दल के पूर्वी कनाडाई आर्कटिक और पश्चिमी ग्रीनलैड में एक अभियान में सम्मिलित होंगे, जो 5 अगस्त तक चलेगा।
वॉयस ऑनलाइन डॉट कॉम की इस हफ्ते प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि सचल को इस अभियान के लिए अमेरिकी उच्चायोग की तरफ से 11,900 डॉलर की छात्रवृत्ति भी मिलेगी।
साचाल जो ब्रिटिश कोलंबिया के सीयाक्वा सेकेंडरी स्कूल के ग्रेड 10 का छात्र है, उसके हवाले से बताया गया है, "यह अभियान जलवायु परिवर्तन के बारे में सीखने के मेरे उत्साह को बढ़ावा देगा और वैज्ञानिक खोज के प्रति मेरे रुझान को पूरा करेगा और मुझे जीवनभर याद रहने वाला अनुभव प्रदान करेगा।"
सचल आगे कहते हैं, "मेरे लौटने पर, मैं वहां मिले ज्ञान को अपने समुदाय के बीच साझा करूंगा कि हमें क्या बदलाव करने की जरूरत है।"
इस अभियान के प्रतिभागियों को वैज्ञानिकों, कलाकारों और शिक्षाविदों का का एक दल मार्गदर्शन करेगा। वे आर्कटिक के सुदूर क्षेत्रों में रहनेवाले समुदायों का दौरा करेंगे, वहां के वन्यजीवों का निरीक्षण करेंगे तथा एयूटक नेशनल पार्क की यात्रा करेंगे।
स्टूडेंट्स ऑन आइस (एसओआई) की शुरुआत 16 साल पहले हुई थी। इसके तहत दुनिया भर के युवाओं को ध्रुवीय क्षेत्रों के बारे में शिक्षित किया जाता है। अब तक इस प्रकार के अभियान में 52 देशों के 2,500 से ज्यादा छात्र और शिक्षाविद हिस्सा ले चुके हैं।
Latest World News