न्यूयॉर्क: सरकार के स्वामित्व और नियंत्रण वाली संस्थाओं से विमानों के रखरखाव और मरम्मत के ठेके प्राप्त करने के लिए मैक्सिको के अधिकारियों को 20 लाख डॉलर से अधिक की घूस देने के मामले में अमेरिका में भारतीय मूल के 69 वर्षीय व्यक्ति को भी आरोपी बनाया गया है।
गौरतलब है कि इस मामले में कुल छह लोग आरोपी बनाये गये हैं। अमेरिका के टेक्सास के जिला न्यायाधीश रिकार्डो एच हिनोजोसा के समक्ष कामता रामनारायण ने स्वीकार किया कि वह विदेश भ्रष्ट व्यवहार अधिनियम के उल्लंघन की साजिश का दोषी है। उसे अगले महीने सजा सुनायी जाएगी।
रामनारायण और पांच अन्य लोगों के खिलाफ मामला खोला गया और सभी ने सरकार के स्वामित्व और नियंत्रण वाली संस्थाओं से विमानों के रखरखाव और मरम्मत के ठेके प्राप्त करने के लिए मैक्सिको के अधिकारियों को रिश्वत देने के मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। भारतीय मूल के व्यक्ति ने स्वीकार किया कि वर्ष 2007 से 2015 के बीच उसने अपनी कंपनी को ठेके दिलाने के लिए कई विदेशी अधिकारियों को रिश्वत देने की साजिश रची।
Latest World News