A
Hindi News विदेश अमेरिका अमेरिका: भारतीय मूल के व्यक्ति पर पत्नी की हत्या का आरोप

अमेरिका: भारतीय मूल के व्यक्ति पर पत्नी की हत्या का आरोप

अमेरिका के न्यू जर्सी में 46 साल के एक भारतीय-अमेरिकी को पत्नी की चाकू मारकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

america- India TV Hindi america

न्यूयॉर्क: अमेरिका के न्यू जर्सी में 46 साल के एक भारतीय-अमेरिकी को पत्नी की चाकू मारकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उसके तीन बच्चे हैं जो घटना के समय सो रहे थे। नितिन सिंह को हत्या, पिटाई और गैरकानूनी ढंग से हथियार रखने का आरोपी बनाया गया है। सिंह पर आरोप है कि उसने अपनी पत्नी सीमा सिंह (42) पर पिछले सप्ताह चाकू से कई वार किए जिससे सीमा की मौत हो गई।

पेन्सविले के पुलिस विभाग ने बताया कि इस भारतरीय मूल के आरोपी को 10 लाख डॉलर का जमानती मुचलका जमा नहीं कर पाने के बाद सलेम काउंटी सुधार गृह में रिमांड पर रखा गया है। समाचार वेबसाइट एनजे डॉट कॉम के अनुसार पुलिस प्रमुख एलेने कमिंग्स ने बताया कि सिंह को बीते मंगलवार की सुबह अपने घर के रसोई में खून से लथपथ पड़ी सीमा के पास खड़ा पाया गया था। कमिंग्स ने कहा कि सिंह ने खुद 911 नंबर पर फोन कर अपनी पत्नी के लिए मदद मांगी थी। नितिन और सीमा के दो बेटे और एक बेटी हैं।

Latest World News