A
Hindi News विदेश अमेरिका भारतीय अमेरिकी प्रकाशन ने हिलेरी के लिए मतदान की अपील की

भारतीय अमेरिकी प्रकाशन ने हिलेरी के लिए मतदान की अपील की

सैनफोर्ड: एक भारतीय अमेरिकी मासिक प्रकाशन ने 30 साल में पहली बार राष्ट्रपति पद के चुनाव में किसी उम्मीदवार को समर्थन देते हुए अपने पाठकों से अपील की है कि वे डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार

indian american publication appeals to vote for hillary- India TV Hindi indian american publication appeals to vote for hillary

सैनफोर्ड: एक भारतीय अमेरिकी मासिक प्रकाशन ने 30 साल में पहली बार राष्ट्रपति पद के चुनाव में किसी उम्मीदवार को समर्थन देते हुए अपने पाठकों से अपील की है कि वे डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के लिए मतदान करें। बे एरिया के मासिक प्रकाशन इंडिया करंट्स ने कल अपने एक संपादकीय में कहा कि राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप का एक पुराना वीडियो सामने आने के बाद वह अत्यंत रोष में है इसलिए वह हिलेरी को समर्थन देता है।

पत्रिका की संपादक निरूपमा वैद्यनाथन एवं प्रकाशक वंदना कुमार ने एक संयुक्त संपादकीय में लिखा, हम 30 साल में पहली बार राष्ट्रपति पद के किसी उम्मीदवार को समर्थन दे रहे हैं। हम हिलेरी क्लिंटन को समर्थन देते हैं। इस पत्रिका का प्रकाशन वर्ष 1987 में शुरू हुआ था। यह मासिक पत्रिका पिछले कुछ वर्षों से वाशिंगटन डीसी से भी प्रकाशित हो रही है। संपादकीय के अनुसार समाचार पत्रिका ने ट्रंप के 15 साल पुराने उस वीडियो के सामने आने के बाद किसी उम्मीदवार को समर्थन देने का निर्णय लिया जिसमें वह महिलाओं पर अश्लील टिप्पणियां कर रहे हैं।

संपादकीय में कहा गया, मतदान का अधिकार कर्तव्य एवं विशेषाधिकार दोनों है और खासकर इस चुनाव में जिसे मैं इज्म चुनाव करार दे रही हूं। इस चुनाव में रेसिज्म (नस्लवाद) एवं सेक्सिज्म (लिंग के आधार पर भेदभाव) दोनों पर मुख्य रूप से बात हो रही है। इसमें कहा गया कि यहां तक कि मिस्टर एंड मिसेज इंडिया ने इस चुनावी चक्र में उस वीडियो के बारे में सुना होगा जिसमें ट्रंप महिलाओं के संबंध में आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं।

संपादकीय में कहा गया, वीडियो को सामने आने से पहले इंडिया करंट ने नवंबर के अपने कवर पेज पर डोनाल्ड ट्रंप एवं हिलेरी क्लिंटन दोनों उम्मीदवारों की फोटो को मतदान करें शीर्षक के साथ प्रकाशित करने का फैसला किया था लेकिन वीडियो देखने के बाद हमें जो तीव्र आक्रोष महसूस हुआ, उसके बाद हमने कवर पर केवल हिलेरी क्लिंटन की तस्वीर छापने का संपादकीय निर्णय लिया।

Latest World News