ह्यूस्टन: अमेरिकन एकेडमी ऑफ ऑडियोलॉजी ने टैक्सास स्थित लमार यूनिवर्सिटी में कार्यरत एक भारतीय अमेरिकी एसोसिएट प्रोफेसर को जर्गर फ्यूचर लीडर्स ऑफ ऑडियोलॉजी की वर्ष 2016 की क्लास के लिए नामित किया है। विज्ञान की शाखा ऑडियोलॉजी में श्रवण, संतुलन और संबंधित विकृतियों का अध्ययन किया जाता है।
दक्षिण भारत के रहने वाले मनचैया ने स्वीडन स्थित लिन्कोपिंग यूनिवर्सिटी से विकलांगता शोध में पीएचडी की डिग्री ली है। इसके अलावा उनके पास ब्रिटेन की स्वैनसी यूनिवर्सिटी से एमबीए, नोवा साउथईस्टर्न यूनिवर्सिटी से डॉक्टर ऑफ ऑडियोलॉजी, साउथैम्प्टन यूनिवर्सिटी से ऑडियोलॉजी में एमएस तथा भारत के मैसूर विश्वविद्यालय से साइंस इन स्पीच एंड हियरिंग में स्नातक की डिग्री भी है।
मनचैया गैर लाभकारी गैर सरकारी संगठन ऑडियोलॉजी इंडिया के सह संस्थापक एवं रणनीतिक नियोजन के लिए निदेशक भी हैं। भारत में कान एवं श्रवण संबंधी स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाने के लिए कार्य करने वाले इस संगठन में उन्होंने वर्ष 2011 से 2015 तक अध्यक्ष पद पर अपनी सेवाएं दीं। अमेरिकन एकेडमी ऑफ ऑडियोलॉजी श्रवणविज्ञानियों (ऑडियोलॉजिस्ट्स) का सबसे बड़ी पेशेवर संगठन है।
Latest World News