अमेरिका: भारतीय मूल के डॉक्टर ने की नर्स का ‘गला घोंटने’ की कोशिश, गिरफ्तार
मरीज को ‘गलत समय’ पर इंजेक्शन देने से नाराज एक भारतीय-अमेरिकी सर्जन ने इलास्टिक से अपनी नर्स का कथित रूप से गला घोंटने की कोशिश की...
न्यूयॉर्क: मरीज को ‘गलत समय’ पर इंजेक्शन देने से नाराज एक भारतीय-अमेरिकी सर्जन ने इलास्टिक से अपनी नर्स का कथित रूप से गला घोंटने की कोशिश की जिसके बाद डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया। वेंकटेश सस्तकोणार (44) नाम के इस डॉक्टर ने अपने वकील के जरिए इन आरोपों को खारिज किया और कहा कि 22 जनवरी को हुई इस घटना को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है। न्यूयॉर्क स्थित नासाउ यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर में वजन कम करने में मदद करने वाले सर्जन को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ गला घोंटने एवं हमला करने के आरोप लगाए गए हैं।
पुलिस ने आरोप लगाया कि उसने 51 वर्षीय नर्स के जीवन को खतरे में डाला। शिकायत के अनुसार सर्जन ‘इस बात से नाराज था कि नर्स ने उसके मरीज को गलत समय पर इंजेक्शन लगाया था।’ आपराधिक शिकायत के अनुसार इसके बाद, डॉक्टर नर्स के पीछे आया और उसने अपनी स्वेटशर्ट से इलास्टिक निकाली और उसे उसके गले के चारों ओर लपेट दिया। इसके बाद नर्स का दम घुटने लगा और उसे बहुत दर्द हुआ। आरोप है कि सर्जन ने नर्स को धमकाया और कहा, ‘मैं इसके लिए तुम्हारी हत्या कर सकता हूं।’ इस घटना के बाद नासाउ यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर से सर्जन को निलंबित कर दिया गया। उसे मंगलवार को 3,500 डॉलर की जमानत राशि पर रिहा कर दिया गया।
पुलिस ने नर्स का नाम उजागर नहीं किया है। गले में काफी दर्द होने के कारण नर्स का उपचार किया जा रहा है। डॉक्टर के वकील मेल्विन रोथ ने दावा किया है कि उनके मुवक्किल की मंशा नर्स को नुकसान पहुंचाने की नहीं थी। उसने कहा कि डॉक्टर एवं नर्स पिछले 10 साल से दोस्त हैं और इलास्टिक नर्स की त्वचा को छू भी नहीं पाई। रोथ ने न्यूयॉर्क में लॉन्ग आइलैंड के स्थानीय ‘न्यूज 12’ चैनल से कहा कि सर्जन थोडा़ गुस्से में था और थोड़ा मजाक कर रहा था। उन्होंने कहा, ‘इलास्टिक ने नर्स की त्वचा को छुआ तक नहीं। यह घटना के बारे में हमारा बयान है। वह किसी भी तरह से नर्स को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहता था। उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचा।’