A
Hindi News विदेश अमेरिका फिलिस्तीनी शरणार्थियों की आर्थिक मदद करेगा भारत

फिलिस्तीनी शरणार्थियों की आर्थिक मदद करेगा भारत

संयुक्त राष्ट्र: भारत ने फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत एजेंसी में 12.5 लाख अमेरिकी डॉलर के योगदान का आज संकल्प लिया। भारत ने इस पश्चिम एशियाई देश में जारी संघर्ष और नाजुक स्थिति

india will do economic support to palestine migrants- India TV Hindi india will do economic support to palestine migrants

संयुक्त राष्ट्र: भारत ने फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत एजेंसी में 12.5 लाख अमेरिकी डॉलर के योगदान का आज संकल्प लिया। भारत ने इस पश्चिम एशियाई देश में जारी संघर्ष और नाजुक स्थिति पर चिंता जतायी। यह देश शरणार्थियों से जुड़ी समस्याओं का सामना कर रहा है।

कुल 20 दाताओं ने फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र के राहत कोष मैं अगले वर्ष (2017) के बजट के लिए योगदान और उससे संबंधित मंशा का ऐलान किया। भारत ने एजेंसी को 12.5 लाख अमेरिकी डॉलर के योगदान के संकल्प की पुष्टि की है।

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन में प्रथम सचिव महेश कुमार ने पांच दिसंबर को एजेंसी की तदर्थ समिति की बैठक में कहा कि यह खेदजनक है कि फिलिस्तीन से जुड़े मुद्दे का सद्भावनापूर्ण समाधान नहीं निकाला जा सका है इसलिए सामान्य जीवन जीने की शरणार्थियों की अपेक्षाएं पूरी नहीं हो सकी हैं।

Latest World News