A
Hindi News विदेश अमेरिका दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा बीफ निर्यातक है भारत, जानें कौन है नंबर 1

दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा बीफ निर्यातक है भारत, जानें कौन है नंबर 1

भारत विश्व का तीसरा सबसे बड़ा बीफ निर्यातक देश है और वह अपनी यह स्थिति अगले दशक तक बनाए रखेगा।

Representative Image- India TV Hindi Representative Image

संयुक्त राष्ट्रसंघ: भारत विश्व का तीसरा सबसे बड़ा बीफ निर्यातक देश है और वह अपनी यह स्थिति अगले दशक तक बनाए रखेगा। खाद्य एवं कृषि संगठन(FAO) और आर्थिक सहयोग संगठन(OECD) की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। OECD-FAO कृषि परिदृश्य 2017-2016 रिपोर्ट संयुक्त राष्ट्र में इस हफ्ते जारी की गई। 

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत ने पिछले वर्ष 15.6 लाख टन बीफ का निर्यात किया था और उम्मीद की जा रही है कि भारत विश्व में तीसरे सबसे बड़े बीफ निर्यातक की अपनी यह स्थिति बनाए रखेगा। भारत 2026 में 19.3 लाख टन के निर्यात के साथ विश्व के 16 प्रतिशत बीफ का निर्यातक होगा। हालांकि निर्यात होने वाले बीफ के प्रकार को स्पष्ट नहीं किया गया है, लेकिन ज्यादातर निर्यात होने वाला मांस भैंसों का रहा है। जैसा कि रिपोर्ट बताती है कि म्यांमार ने भारत से जानवरों का आयात किया।

ओईसीडी के आंकड़ों के अनुसार, भारत ने पिछले साल 363,000 टन बीफ का आयात किया था और अगले दशक तक यह आंकड़ा बना रहेगा। एफएओ के अनुसार, 2016 में कुल 1.09 करोड़ टन बीफ निर्यात हुआ था और 2026 तक 1.24 करोड़ टन की वृद्धि की उम्मीद की जा रही है। इस रपट में विश्व में बीफ निर्यातक देशों में ब्राजील पहले स्थान पर, जबकि ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर है।

Latest World News