A
Hindi News विदेश अमेरिका अमेरिका के लिए भारत सबसे बड़ा रणनीतिक मौका

अमेरिका के लिए भारत सबसे बड़ा रणनीतिक मौका

पेंटागन की पूर्व शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि अमेरिका के लिए भारत सबसे बड़ा रणनीतिक मौका है और दोनों देशों को परस्पर ललीचापन और सहयोग को एक नए स्तर पर ले जाने के लिए महत्वकांक्षा दिखानी चाहिए।

india america- India TV Hindi india america

वाशिंगटन: पेंटागन की पूर्व शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि अमेरिका के लिए भारत सबसे बड़ा रणनीतिक मौका है और दोनों देशों को परस्पर ललीचापन और सहयोग को एक नए स्तर पर ले जाने के लिए महत्वकांक्षा दिखानी चाहिए। एशिया और प्रशांत सुरक्षा मामलों के लिए अमेरिका की पूर्व प्रधान उप सहायक रक्षा मंत्री केली मेग्सामेन ने एशिया प्रशांत क्षेत्र में कांग्रेस की सुनवाई के दौरान शक्तिशाली सीनेट आम्र्ड सर्विस कमेटी के सदस्यों से कहा, मैं कहना चाहूंगा कि भारत सबसे बड़ा रणनीतिक मौका है। (भारत ने मांगी कुलभूषण के लिए राजनयिक मदद पाक ने किया इंकार)

उन्होंने कहा कि अमेरिका और भारत, एशिया प्रशांत पर एक रणनीतिक दृष्टिकोण रखता हैं खासतौर पर चीनी सेना के आधुनिकीरण और साहस को लेकर दोनों की परस्पर चिंताएं हैं, लेकिन यहां सवाल यह है कि चीन की महत्वकांक्षा को रोकने के लिए हम सहयोग के एक नए स्तर पर पहुंच सकते हैं। केली ने कहा, मेरा मानना है कि यह मुमकिन है लेकिन यह तभी हो सकता है जब अमेरिका और भारत पहले के संदेहों को किनारे रखकर वास्तविक सहयोग की नई आदतों का निर्माण करें। इसके लिए अमेरिका और भारत की प्रणाली, जो स्वाभाविक रूप से संगत नहीं है को परस्पर ललीचापन और महत्वकांक्षा का प्रदर्शन करना चाहिए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक्ट ईस्ट नीति के पीछे का मकसद अमेरिका के पुनर्संतुलन के अनुरूप है। उन्होंने कहा यह ज्यादा अहम है कि हम दो सबसे बड़े लोकतंत्र के तौर पर एक मूल्य और नवाचार तथा उद्यमिता की संस्कृति को साझा करते हैं। कई तरह से हम प्राकृतिक साझेदार है। (चीन ने दी चेतावनी, कहा- थाड की तैनाती रद्द करें द. कोरिया और अमेरिका)

Latest World News