A
Hindi News विदेश अमेरिका WHO ने कहा coronavirus महामारी खत्‍म करने के लिए भारत के पास है जबर्दस्‍त क्षमता

WHO ने कहा coronavirus महामारी खत्‍म करने के लिए भारत के पास है जबर्दस्‍त क्षमता

यह महत्वपूर्ण है कि भारत जैसा देश दुनिया को यह बताए कि उसने पहले क्या किया है। पूरी दुनिया में 334,000 लोग कोरोना से संक्रमित हैं, जबकि भारत में अभी तक 492 मामले सामने आए हैं।

India has tremendous capacity in eradicating coronavirus pandemi, says WHO- India TV Hindi India has tremendous capacity in eradicating coronavirus pandemi, says WHO

नई दिल्‍ली। विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (डब्‍ल्‍यूएचओ) के एक वरिष्‍ठ अधिकारी ने कहा कि भारत के पास जानलेवा कोरोना वायरस को खत्‍म करने की जबर्दस्‍त क्षमता है। भारत ने पहले भी दो साइलेंट किलर स्‍मालपॉक्‍स और पोलियो को खत्‍म करने में दुनिया का नेतृत्‍व किया है। कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में अबतक 15,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के एग्‍जीक्‍यूटिव डायरेक्‍टर माइकल रियान ने कहा कि भारत दुनिया का दूसरा सबसे ज्‍यादा जनसंख्‍या वाला देश है और उसके पास कोरोना वायरस से निपटने की जबर्दस्‍त क्षमता है क्‍योंकि इससे पहले वह लक्षित सार्वजनिक हस्‍तक्षेप के जरिये स्‍मालपॉक्‍स और पोलियो जैसी महामारी का खात्‍मा करने का कारनामा कर चुका है।  

उन्‍होंने कहा कि भारत ने दो साइलेंट किलर को खत्‍म करने में पूरी दुनिया का नेतृत्‍व किया है और इन दो बीमारियों को देश से पूरी तरह मिटा दिया है। भारत ने लक्षित सार्वजनिक हस्‍तक्षेप के जरिये स्‍मालपॉक्‍स को खत्‍म किया है और दुनिया को एक बड़ा तोहफा दिया है। भारत ने पोलियो को भी खत्‍म किया है। रियान ने कहा कि भारत के पास जबर्दस्‍त क्षमता है। यह असाधारण रूप से महत्‍वपूर्ण है कि भारत जैसे देश दुनिया को यह मार्ग दिखाएं कि कोरोना वायरस को खत्‍म करने के लिए क्‍या किया जा सकता है।  

उन्‍होंने कहा कि इसके लिए कोई आसान उत्‍तर नहीं है। यह महत्‍वपूर्ण है कि भारत जैसा देश दुनिया को यह बताए कि उसने पहले क्‍या किया है। पूरी दुनिया में 334,000 लोग कोरोना से संक्रमित हैं, जबकि भारत में अभी तक 492 मामले सामने आए हैं।

Latest World News