A
Hindi News विदेश अमेरिका ‘भारतीय इकोनॉमी की ग्रोथ रेट 8% रही है, अमेरिका की क्यों नहीं’

‘भारतीय इकोनॉमी की ग्रोथ रेट 8% रही है, अमेरिका की क्यों नहीं’

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने धीमी आर्थिक प्रगति के लिए राष्ट्रपति बराक ओबामा की आलोचना की और कहा कि जब भारत जैसा बड़ा देश आठ प्रतिशत की विकास दर से बढ़ सकता है तो अमेरिका क्यों नहीं।

Donald Trump- India TV Hindi Donald Trump

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने धीमी आर्थिक प्रगति के लिए राष्ट्रपति बराक ओबामा की आलोचना की और कहा कि जब भारत जैसा बड़ा देश आठ प्रतिशत की विकास दर से बढ़ सकता है तो अमेरिका क्यों नहीं। ट्रंप का यह बयान मैनचेस्टर, न्यू हैंपशायर में एक चुनावी रैली में आया।

इससे कुछ घंटे पहले ही ताजा आंकड़ों में अमेरिकी अर्थव्यवस्था का इस साल की तीसरी तिमाही में 2.9 प्रतिशत विकास होने की बात कही गयी। उन्होंने कहा कि ओबामा अमेरिका के पहले ऐसे राष्ट्रपति हैं जिनके शासनकाल में देश की आर्थिक विकास दर किसी भी साल तीन प्रतिशत से अधिक नहीं हो पाई।

'अबकी बार, ट्रंप सरकार'

वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने एक नया नारा भी दिया है, जिसने हर किसी को साल 2014 के आम चुनाव में बीजेपी के कैंपेन की याद दिला दी। इस नारे ने बीजेपी को जीत दिलायी और नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री बन गए। अब देखना होगा कि यह नारा ट्रंप के कितने काम आता है।

रिपब्लिकल उम्मीदवार धीरे से कहते हैं 'अबकी बार, ट्रंप सरकार' और फिर धीरे से यह विज्ञापन 'ग्रेट फॉर अमेरिका, ग्रेट फॉर यूएस-इंडिया रिलेशनशिप' में बदल जाता है। इस विज्ञापन कैंपेन के पीछे 'रिपब्लिकन हिंदू कोअलिशन' नाम का एक गुट है। इसी गुट ने पिछले हफ्ते न्यूजर्सी में डोनाल्ड ट्रंप की बैठक आयोजित करवाई थी।

Latest World News