A
Hindi News विदेश अमेरिका भारत ने अमेरिका के फिलाडेल्फिया शहर को 18 लाख एन-95 मास्क दान दिए

भारत ने अमेरिका के फिलाडेल्फिया शहर को 18 लाख एन-95 मास्क दान दिए

भारत ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में अमेरिका के साथ मजबूत होती साझेदारी का एक और उदाहरण पेश करते हुए पेंसिल्वेनिया राज्य के सबसे बड़े शहर फिलाडेल्फिया को कोविड-19 से मुकाबले के लिए 18 लाख एन95 मास्क दान दिए हैं।

India donates 1.8 million N95 masks to Philadelphia city in US - India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO India donates 1.8 million N95 masks to Philadelphia city in US 

वाशिंगटन। भारत ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में अमेरिका के साथ मजबूत होती साझेदारी का एक और उदाहरण पेश करते हुए पेंसिल्वेनिया राज्य के सबसे बड़े शहर फिलाडेल्फिया को कोविड-19 से मुकाबले के लिए 18 लाख एन95 मास्क दान दिए हैं। फिलाडेल्फिया के महापौर जिम केनी ने भारत से मास्क की आपूर्ति करने का अनुरोध किया था। यह मास्क महामारी से मुकाबला कर रहे अग्रिम मोर्चे की कर्मचारियों द्वारा उपयोग में लाया जाएगा।

अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने शुक्रवार को ट्वीट किया, “कोविड-19 से मुकाबले में सहायता के लिए भारत द्वारा भेजे गए 18 लाख एन95 मास्क फिलाडेल्फिया को प्राप्त हुए।” उन्होंने कहा, “यह भारत-अमेरिका के बीच स्वास्थ्य क्षेत्र में विश्वसनीय साझेदारी का एक और उदाहरण है।”

भारत द्वारा भेजे गए मास्क, फिलाडेल्फिया में पांच अक्टूबर को पहुंचे। अधिकारियों ने कहा कि इससे भारत की व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) बनाने की क्षमता का भी पता चलता है। उन्होंने कहा कि भारत अब घरेलू इस्तेमाल के लिए ही नहीं बल्कि निर्यात के लिए भी पीपीई बनाने की क्षमता विकसित कर चुका है। 

Latest World News