A
Hindi News विदेश अमेरिका मेक्सिको से अमेरिका में अवैध रूप से आने वाले लोगों की संख्या में इजाफा

मेक्सिको से अमेरिका में अवैध रूप से आने वाले लोगों की संख्या में इजाफा

वाशिंगटन: मेक्सिको से अमेरिका में अवैध रूप से प्रवेश करने वाले प्रवासियों की संख्या में 16 प्रतिशत से अधिक का इजाफा हुआ है। अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग ने कहा कि उसने अक्तूबर में 46,195, सितंबर

increased the number of people coming from mexico to america- India TV Hindi increased the number of people coming from mexico to america

वाशिंगटन: मेक्सिको से अमेरिका में अवैध रूप से प्रवेश करने वाले प्रवासियों की संख्या में 16 प्रतिशत से अधिक का इजाफा हुआ है। अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग ने कहा कि उसने अक्तूबर में 46,195, सितंबर में 39,501 और अगस्त में 37,048 लोगों को हिरासत में लिया था। विभाग के सचिव जे जॉनसन ने कल एक बयान में कहा, हमारे आव्रजन हिरासत केंद्रों में इस समय लगभग 41 हजार लोग हैं। आम तौर पर आव्रजन मामलों में हिरासत में लिए गए लोगों की संख्या 31 से 34 हजार के बीच रहती है।

उन्होंने कहा, हमने कई देशों के साथ उनके नागरिकों को जल्द निर्वासित करने के लिए संपर्क बनाया है और वे ऐसा करने के लिए सहमत भी हो गए हैं। जॉनसन ने कहा कि यहां आने वाले नए लोगों में शरणार्थी और छोटे बच्चे हैं।

उन्होंने कहा, हमारी सीमाएं अवैध आव्रजन के लिए नहीं खोली जा सकतीं। इसलिए हमें अपनी प्राथमिकता के अनुरूप आव्रजन कानून लागू करने चाहिए। आव्रजन संबंधी नए आंकड़े आठ नवंबर को हुए राष्ट्रपति चुनाव के महज दो दिन बाद आए हैं। इस चुनाव में आव्रजन एक प्रमुख मुद्दा रहा। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रचार अभियान के दौरान यह संकल्प लिया था कि वह दक्षिण पश्चिमी सीमा पर दीवार बनाएंगे और इसके लिए मेक्सिको से धन लेंगे।

Latest World News