अटलांटा: अमेरिका के अटलांटा में एक व्यक्ति ने तलाशी वारंट की तामील करने गये जॉर्जिया के दो पुलिस अधिकारियों पर गोली चला दी जिससे दोनों घायल हो गए। अधिकारियों की जवाबी कार्रवाई में वह व्यक्ति मारा गया। जॉर्जिया ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन के स्पेशल एजेंट जे टी रिकेटसन ने बताया कि फोर्ट वैली शहर के जिस घर में कल यह वारदात हुई वहां दो पुलिस अधिकारियों पर गोली चलाने वाले व्यक्ति की मित्र और करीब एक महीने का एक शिशु भी था लेकिन उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ।
बायरन पुलिस के लेफ्टिनेंट ब्रायन हंटर ने बताया कि 27 वर्षीय अधिकारी जेम्स विन को कमर में और बाएं हाथ में गोली लगी और उनका ऑपरेशन किया गया। 26 वर्षीय विलियम पैटरसन की भी बाईं बांह में गोली लगी और अस्पताल में इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गईं।
रिकेटसन ने 31 वर्षीय व्यक्ति की पहचन रैनेर टायलर स्मिथ के रूप में की है। उन्होंने बताया कि नशीले पदार्थ की रोकथाम करने वाला कार्यबल सोमवार की रात को तलाशी वारंट की तामील करने के लिए एक मकान में गया। दरवाजा खटखटाने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। तब अधिकारी मकान के पिछले दरवाजे से अंदर गए। उसी समय अंदर से कम से कम एक राउंड गोली चलाई गई। जवाबी कार्रवाई में अधिकारियों ने भी गोलियां चलाईं जिसमें व्यक्ति मारा गया। स्मिथ और पैटरसन श्वेत तथा विन अश्वेत हैं। जॉर्जिया में इस साल ड्यूटी के दौरान पुलिस पर हमले की घटनाओं में कम से कम सात अधिकारी मारे जा चुके हैं।
Latest World News