A
Hindi News विदेश अमेरिका डोनाल्ड ट्रंप ने दिल खोलकर की इमरान खान की तारीफ, बेहतरीन ऐथलीट और मशहूर PM बताया

डोनाल्ड ट्रंप ने दिल खोलकर की इमरान खान की तारीफ, बेहतरीन ऐथलीट और मशहूर PM बताया

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने क्रिकेट से राजनीति में आए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की जमकर तारीफ की।

Imran Khan a great athlete and a very popular PM, says Donald Trump | AP- India TV Hindi Imran Khan a great athlete and a very popular PM, says Donald Trump | AP

वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने क्रिकेट से राजनीति में आए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की जमकर तारीफ की। ट्रंप ने कहा कि इमरान एक बेहतरीन एथलीट और मशहूर प्रधानमंत्री हैं। साथ ही उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि ये चीजें उन्हें सत्ता में वापस आने में मदद कर सकती हैं। व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में खान का स्वागत करते हुए ट्रंप ने कहा, ‘एक बेहतरीन एथलीट, और पाकिस्तान के बेहद लोकप्रिय प्रधानमंत्री की मेजबानी करना मेरे लिए सम्मान की बात है।’ 

दोनों नेताओं के बीच दिखी अच्छी केमिस्ट्री
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभालने के बाद खान का यह पहला अमेरिकी दौरा है। वह ट्रंप के आमंत्रण पर अभी 3 दिन के अमेरिकी दौरे पर हैं। दोनों ही नेताओं ने 40 मिनट से अधिक समय तक बैठक करने के बाद पत्रकारों के कई सवालों के जवाब दिए। जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दोनों के बीच अच्छा तालमेल दिखा और दोनों ने काफी अच्छे अंदाज में सभी सवालों का जवाब दिया। आपको बता दें कि हालिया समय में अमेरिका और पाकिस्तान के रिश्ते कुछ खास ठीक नहीं थे, लेकिन नेताओं की मुलाकात के दौरान ऐसा कुछ नहीं दिखा। 

ट्रंप ने कहा, यह बेहद महत्वपूर्ण बैठक रही
ट्रंप ने इस दौरान पाकिस्तानी नेता के लिए अपनी स्वागत टिप्पणी का समापन करते हुए कहा, ‘हमें एकसाथ व्यापक स्तर पर व्यापार करना चाहिए। इसलिए मैं इसे करने को इच्छुक हूं।’ खान ने इसपर कहा, ‘इंशाअल्लाह।’ साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभालने के बाद से ही वह इस बैठक को लेकर इच्छुक थे। वहीं ट्रंप ने इसे ‘बेहद महत्वपूर्ण बैठक’ बताया। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि पाकिस्तान के साथ कई संभावनाएं हैं और मुझे लगता है कि हम इसे पूरा करने के कभी करीब भी नहीं पहुंचे।

Latest World News