A
Hindi News विदेश अमेरिका यदि पाक ने आतंकियों को पनाहगाह मुहैया कराया तो ट्रंप प्रशासन बर्दाश्त नहीं करेगा- रूड

यदि पाक ने आतंकियों को पनाहगाह मुहैया कराया तो ट्रंप प्रशासन बर्दाश्त नहीं करेगा- रूड

अमेरिका में रक्षा सचिव पद के लिए नामित जॉन सी रूड ने आज कहा कि अमेरिका को इस्लामाबाद से यह स्पष्ट करना चाहिए कि ट्रंप प्रशासन यह बर्दाश्त नहीं करेगा कि...

trump administration- India TV Hindi trump administration

वाशिंगटन: अमेरिका में रक्षा सचिव पद के लिए नामित जॉन सी रूड ने आज कहा कि अमेरिका को इस्लामाबाद से यह स्पष्ट करना चाहिए कि ट्रंप प्रशासन यह बर्दाश्त नहीं करेगा कि पाकिस्तान आतंकवादियों को पनाहगाह मुहैया कराए। रूड ने कहा कि आतंकवादी पनाहगाहों पर नजर रखने में पाकिस्तान की नाकामी अफगानिस्तान में अमेरिका के प्रयासों को कमजोर कर रही है जिससे अमेरिका को नए विकल्प तलाशने पड़ रहे हैं। (अकेले विश्व राजनेता पीएम मोदी ने चीन के BRI के खिलाफ उठाई आवाज, अमेरिका भी खामोश)

रूड ने अपने नाम की पुष्टि के लिए हुई बहस के दौरान कहा, ‘‘आखिरकार, अमेरिका को पाकिस्तानी सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि हम इस तरह का समर्थन बर्दाश्त नहीं कर सकते जिससे अफगानिस्तान में हमारी कोशिशें कमजोर हों, जहां हमारे सैनिक लड़ रहे हैं तथा इस संघर्ष में हमारे 2,000 से अधिक अमेरिकी मारे जा चुके हैं।’’ वह सीनेट की सशस्त्र सेवा समिति के अध्यक्ष सीनेटर जॉन मैक्केन के एक सवाल का जवाब दे रहे थे।

रूड ने कहा, ‘‘अगर मेरे नाम की पुष्टि हुई तो मैं उन रास्तों की तलाश करुंगा जिससे अमेरिका आतंकवादी नेटवर्कों के लिए पाकिस्तान में पनाहगाहों का खात्मा कर सकें।’’ एशिया और प्रशांत क्षेत्र के सुरक्षा मामलों के लिए सहायक रक्षा सचिव पद के प्रत्याशी रैन्डल श्राइवर ने कहा, ‘‘मैं समझता हूं कि अमेरिका, पाकिस्तान के साथ रचनात्मक संबंध चाहता है जिससे द्विपक्षीय हितों को बढ़ावा मिले जैसे कि आईएस और अल कायदा को हराना लेकिन हमारी पाकिस्तान को लेकर कुछ चिंताएं भी है जिसमें उसका परमाणु कार्यक्रम को बढ़ाना तथा अपने क्षेत्र में आतंकवादी संगठनों को पनाहगाह मुहैया कराना भी शामिल हैं।’’

Latest World News