A
Hindi News विदेश अमेरिका ट्रंप ने साधा निशाना कहा, हिलेरी की जीत से होगा ISIS का प्रसार

ट्रंप ने साधा निशाना कहा, हिलेरी की जीत से होगा ISIS का प्रसार

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन पर निशाना साधते हुए आज कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में हिलेरी की जीत का अर्थ ओबामा के

if hillary clinton win there is spread of isis- India TV Hindi if hillary clinton win there is spread of isis

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन पर निशाना साधते हुए आज कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में हिलेरी की जीत का अर्थ ओबामा के चार और साल होंगे और उनकी जीत से ISIS का प्रसार होगा। ट्रंप ने उत्तर कैरोलिना में अपने संबोधन में कहा, मैं आपको बताना चाहता हूं कि यदि हिलेरी क्लिंटन चुनी जाती हैं, तो इसका अर्थ ओबामा के चार और साल होंगे। हम एक आपदा का सामना कर रहे हैं। ISIS हर जगह मौजूद है।

उन्होंने कहा, हम और जीत प्राप्त नहीं करेंगे।। आपके कर बढ़ रहे हैं। वह ओबामाकेयर को दोगुना और तिगुना करना चाहती हैं जिसे निरस्त करना एवं बदलना होगा। यह विनाशकारी है। ट्रंप ने कहा, ट्रंप का प्रशासन नाफ्टा पर फिर से बातचीत करने जा रहा है। विदेशी धोखाधड़ी के खिलाफ खड़े हो जाइए और नौकरियों को हमारे देश से बाहर जाने से रोकिए।

उन्होंने कहा, हम अमेरिका में चीजों का निर्माण फिर से शुरू करेंगे। हम उत्तर कैरोलिना में चीजों का निर्माण फिर से शुरू करेंगे। हम नौकरियों को वापस लेकर आएंगे। अमेरिका सर्वोपरि है।

Latest World News