A
Hindi News विदेश अमेरिका IBM ने अमेरिकियों को बेरोज़गार कर भारत में नौकरियां बांटी: ट्रंप

IBM ने अमेरिकियों को बेरोज़गार कर भारत में नौकरियां बांटी: ट्रंप

वाशिंगटन: अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी टैक कंपनी IBM पर मिनीपोलिस में 500 लोगों को बेरोज़गार करके भारत में नौकरियां बांटने का आरोप लगाया। ट्रंप

Donald Trump- India TV Hindi Donald Trump

वाशिंगटन: अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी टैक कंपनी IBM पर मिनीपोलिस में 500 लोगों को बेरोज़गार करके भारत में नौकरियां बांटने का आरोप लगाया। ट्रंप ने कहा कि अगर वह जीते तो ऐसी कंपनियों पर 35 प्रतिशत कर लगा देंगे। 

ट्रंप ने कल मिनीपोलिस में एक भाषण के दौरान कहा, "IBM ने मिनीपोलिस में 500 कर्मचारियों की नौकरी छीनकर भारत और अन्य देशों में दे दीं। हम रोज़गार बाहर  नहीं जाने देंगे।"  

उन्होंने कहा कि अगर कोई कंपनी मिनीपोलिस छोड़ना चाहती है, अपने कर्मचारियों को निकालना चाहती है और दूसरे जाकर अपना सामान वापस अमेरिका भेजती है जो हम ऐसी कंपनियों पर 34 प्रतिशत कर लगाएंगे। 

उन्होंने कहा कि वह ओबामा के सभी "नुकसानदेह" नियमों को ख़त्म कर देंगे जिससे किसानों और छोटे व्यापारियों को नुकसान होता है। ट्रंप ने कहा कि हम एक बार फिर अमीर बन जाएंगे लेकिन इसके लिए हमें सुरक्षित भी होना होगा। उन्होंने कहा कि डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन सीरिया से अमेरिका आने वाले शरणार्थियों में 550 प्रतिशत इज़ाफ़ा चाहती हैं। इससे देश में आतंकवाद, उग्रवाद और कट्टरवाद बढ़ेगा।  

Latest World News