A
Hindi News विदेश अमेरिका ट्रंप ने ईरान को चेताते हुए कहा, मैं ओबामा की तरह ‘दयालु’ नहीं हूं

ट्रंप ने ईरान को चेताते हुए कहा, मैं ओबामा की तरह ‘दयालु’ नहीं हूं

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि ईरान आग से खेल रहा है। उन्होंने ईरान को चेतावनी देते हुए कहा कि वह पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की तरह 'दयालु' नहीं हो सकते।

Donald Trump | AP Photo- India TV Hindi Donald Trump | AP Photo

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि ईरान आग से खेल रहा है। उन्होंने ईरान को चेतावनी देते हुए कहा कि वह पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की तरह 'दयालु' नहीं हो सकते।

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रंप की यह प्रतिक्रिया ईरान द्वारा इस सप्ताह मिसाइल परीक्षण के बाद आई है। ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘ईरान आग से खेल रहा है। वे इस बात की भी सराहना नहीं करते कि ओबामा उनके प्रति कितने दयालु थे। मैं नहीं हूं।’ यह टिप्पणी अमेरिकी राष्ट्रपति की ईरान को दी गई धमकी के एक दिन बाद आई है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपनी मिसाइल परीक्षण की प्रतिक्रिया में कहा था कि 'सैन्य विकल्प भी विचार से बाहर नहीं है।'

ईरान ने मिसाइल परीक्षण की पुष्टि की है और कहा है कि यह उसकी योजना के मुताबिक है। ईरान के रक्षा मंत्री हुसैन देहघन ने बुधवार को कहा, ‘हम विदेशियों को अपने रक्षा मामलों में हस्तक्षेप करने की अनुमति नहीं देंगे।’

Latest World News