A
Hindi News विदेश अमेरिका 'मैं रूसी अटॉर्नी से मिला और कुछ चीजें अलग ढ़ंग से कर दी'

'मैं रूसी अटॉर्नी से मिला और कुछ चीजें अलग ढ़ंग से कर दी'

मेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बड़े बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने यह स्वीकार किया है कि जब वह अपने पिता के राष्ट्रपति चुनाव अभियान के दौरान जून 2016 में रूसी अटॉर्नी से मिले थे तो उन्होंने संभवत: कुछ चीजें अलग ढ़ंग से कर दी थी।

I did some things differently said Trump Junior- India TV Hindi I did some things differently said Trump Junior

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बड़े बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने यह स्वीकार किया है कि जब वह अपने पिता के राष्ट्रपति चुनाव अभियान के दौरान जून 2016 में रूसी अटॉर्नी से मिले थे तो उन्होंने संभवत: कुछ चीजें अलग ढ़ंग से कर दी थी। रूसी सूत्र के साथ हुई बैठकों के बारे में जानकारी साझा किए जाने के बाद इस तरह का उनका पहला बयान सामने आया है। ट्रंप जूनियर ने इस पूरी जानकारी को इंटायर ईमेल चेन बताया है। (नमाज़ पढ़ने जा रहे मुस्लिम व्यक्ति को आतंकी समझ किया गिरफ्तार, वायरल हुआ VIDEO)

फॉक्स न्यूज की खबर के मुताबिक ट्रंप जूनियर ने बताया है कि उनके पास आए एक मेल में सूत्र ने कहा था कि हिलेरी क्लिंटन के बारे में उनके पास ऐसी जानकारी है जो हिलेरी पर लगे आरोपों और रूस के साथ उनके संपर्कों को सही साबित करेगी और यह जानकारी उसके पिता के लिए काफी उपयोगी होगी। ट्रंप जूनियर की म्यूजिक पब्लिसिस्ट रॉब गोल्डस्टोन ने रूसी सूत्र और उनके बीच बैठक कराने में मध्यस्थ की भूमिका अदा की थी।

वहीं एक अन्य मेल में गोल्डस्टोन ने लिखा है कि यह सूचना तत्कालीन रिपब्लिकन राष्ट्रपति उम्मीदवार ट्रंप के साथ उनके लंबे समय से सहयोगी रहे रोना ग्राफ के जरिए साझा की जा सकती है ट्रंप जूनियर ने अपने एक बयान में कहा कि गोल्डस्टोन के साथ उनकी बैठक नौ जून 2016 को हुई थी और पहला मेल तीन जून 2016 को आया था। ट्रंप जूनियर ने इस बैठक को कुछ खास नही बताते हुए कहा कि वास्तव में यह बैठक समय खराब करने जैसी और शर्मनाक थी।

Latest World News