मियामी: भीषण तूफान मैथ्यू अटलांटिक से फ्लोरिडा की ओर बढ़ रहा है जिससे तटवर्ती शहरों में 130 मील प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी आने और मूसलाधार बारिश होने का खतरा है। कैरेबियाई क्षेत्र से होकर आ रहा और हैती में कम से कम 264 लोगों की जान लेने वाला श्रेणी चार का यह तूफान आज तड़के दक्षिण पूर्व अमेरिका पहुंचेगा। यह तूफान दिन में फ्लोरिडा में बोका रैटन से दक्षिण कैरोलीना के चाल्र्सटन की ओर तट की 600 मील की पट्टी पर बढेगा और इसके कारण देश के भीतरी इलाकों में भारी बारिश होगी।
फ्लोरिडा में अब तक इतने भीषण तूफान बहुत कम ही आए हैं और 1898 के बाद ऐसा कोई तूफान नहीं आया जिसने उत्तर की ओर निचले, घनी आबादी वाले तट से जॉर्जिया और इससे भी आगे खतरा पैदा किया हो। फ्लोरिडा के जैक्सनविले और जॉर्जिया में सेवन्नाह जैसे बड़े शहर इस भीषण तूफान के मार्ग में पड़ेंगे और कम से कम 30 लाख निवासियों को अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाने का आदेश दिया गया है।
डेटोना बीच में कल भोर तक के लिए कफ्र्यू लगाया गया है और राष्ट्रपति बराक ओबामा ने फ्लोरिडा, जॉर्जिया और दक्षिण कैरोलीना में संघीय मदद देने का वादा करते हुए वहां आपातकाल घोषित कर दिया है। समुद्र तट के निकट स्थित रिसॉर्टों में भारी बारिश एवं तेज हवाओं ने भीषण तूफान के आने की आहट दी और इसके साथ ही फ्लोरिडा में 90,000 मकानों एवं कारोबारी प्रतिष्ठानों में बिजली गुल हो गई।
Latest World News