वाशिंगटन: अमेरिका में डेमोक्रेट्स के नियंत्रण वाली प्रतिनिधि सभा की एक अहम कांग्रेस समिति ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की सुनवाई पर आधारित अपनी एक रिपोर्ट में आरोप लगाया कि राष्ट्रपति ने अपने पद का दुरुपयोग किया है। सदन की तीन समितियों के अध्यक्षों ने मंगलवार को रिपोर्ट जारी करने के बाद कहा, ‘‘साक्ष्य से साफ है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी पूर्व उपराष्ट्रपति जो बिडेन के खिलाफ जांच कराने के लिए यूक्रेन पर दबाव बनाने के वास्ते अपने पद की शक्तियों का गलत इस्तेमाल किया और गलत थ्योरी दी कि 2016 के चुनावों में यूक्रेन ने हस्तक्षेप दिया था न कि रूस ने।’’
हालांकि, वहाइट हाउस ने इस रिपोर्ट को नकार दिया और डेमोक्रेट्स की आलोचना की। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव स्टेफनी ग्रिशम ने कहा, ‘‘एकतरफा और दिखावटी प्रक्रिया में खुफिया समिति के अध्यक्ष एडम शिफ और डेमोक्रेट राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा कुछ गलत किए जाने का कोई सबूत पेश करने में नाकाम रहे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह रिपोर्ट उनकी हताशा के अलावा और कुछ नहीं दर्शाती।’’
तीन सौ पन्नों की इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अमेरिकी इतिहास में ट्रंप को छोड़कर किसी भी राष्ट्रपति ने एक्जीक्यूटिव अधिकारियों को संसद के सामने गवाही नहीं देने का सीधा आदेश नहीं दिया है।
रिपोर्ट के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप ने संसदीय गवाहों को सार्वजनिक रूप से धमकी दी, जो संघीय अपराध है। रिपोर्ट में ट्रंप पर महाभियोग जांच को बाधित करने के प्रयास का आरोप भी लगाया गया है। रिपोर्ट में जांच को आगे भी जारी रखने के लिए सिफारिश की गई है।
Latest World News