A
Hindi News विदेश अमेरिका हिटलर का टेलीफोन 240,000 डॉलर से अधिक राशि में नीलाम

हिटलर का टेलीफोन 240,000 डॉलर से अधिक राशि में नीलाम

वाशिंगटन: अमेरिका में एक नीलामी के दौरान एडोल्फ हिटलर का निजी टेलीफोन 243,000 डालर में बिका। हिटलर ने दूसरे विश्व युद्ध में इसी टेलीफोन के जरिये कई फरमान दिए थे। बैकेलाइट से बने, काले

Hitler- India TV Hindi Hitler

वाशिंगटन: अमेरिका में एक नीलामी के दौरान एडोल्फ हिटलर का निजी टेलीफोन 243,000 डालर में बिका। हिटलर ने दूसरे विश्व युद्ध में इसी टेलीफोन के जरिये कई फरमान दिए थे। 

बैकेलाइट से बने, काले रंग के इस टेलीफोन को बाद में गहरे लाल रंग से पेंट किया गया था और इसमें हिटलर लिख दिया गया था। यह टेलीफोन हिटलर की हार के बाद वर्ष 1945 में बर्लिंन के एक बंकर से मिला था। 

हालांकि टेलीफोन को नीलाम करने वाले अलेक्जेंडर हिस्टोरिकल ऑक्शन ने हिटलर के इस फोन को खरीदने वाला का नाम उजागर नहीं किया है, लेकिन इसकी कीमत 200,000 डॉलर से 300,000 डॉलर के बीच रहने का अनुमान जताया गया है। टेलीफोन की नीलामी के लिए शुरआती बोली 1,00,000 डॉलर रखी गयी थी। 
मैरीलैंड की कंपनी ने टेलीफोन समेत करीब हजारों चीजों की नीलामी की। इनमें चीनी मिट्टी से बने अल्सेशियन कुत्ते का एक शिल्प भी शामिल है जो 24,300 डॉलर में नीलाम हुआ। 

दोनों विजेताओं ने टेलीफोन के जरिये ही बोली लगाई। 

Latest World News