A
Hindi News विदेश अमेरिका अमेरिका की पहली हिंदू सांसद तुलसी गबार्ड ने कहा, लड़ सकती हूं 2020 का राष्ट्रपति चुनाव

अमेरिका की पहली हिंदू सांसद तुलसी गबार्ड ने कहा, लड़ सकती हूं 2020 का राष्ट्रपति चुनाव

हाल के सालों में भारतीय मूल के राजनेताओं ने अमेरिका में अपनी अलग पहचान बनाई है।

Hindu lawmaker Tulsi Gabbard wants to succeed Trump as US president | AP- India TV Hindi Hindu lawmaker Tulsi Gabbard wants to succeed Trump as US president | AP

वॉशिंगटन: हाल के सालों में भारतीय मूल के राजनेताओं ने अमेरिका में अपनी अलग पहचान बनाई है। भारतीय मूल के तमाम नेता आज अमेरिकी राजनीति के दिग्गज माने जाते हैं। राजनीतिक विशेषज्ञ तो यहां तक मानते हैं कि जल्द ही अमेरिका को भारतीय मूल का राष्ट्रपति भी मिल सकता है। इन सबके बीच, अमेरिका की पहली हिंदू सांसद तुलसी गबार्ड ने कहा है कि वह 2020 में राष्ट्रपति चुनाव लड़ने पर गंभीरता से विचार कर रही हैं। अमेरिकी संसद में 4 कार्यकाल से हवाई का प्रतिनिधित्त्व कर रही डेमोक्रेटिक सांसद गबार्ड ने पहली बार राष्ट्रपति चुनाव लड़ने का संकेत दिया है।

गबार्ड ने बुधवार को राष्ट्रपति चुनाव में उतरने से संबंधित एक सवाल के जवाब में मीडिया को बताया, ‘मैं इस पर गंभीरता से विचार कर रही हूं। मैं अपने देश की स्थिति को लेकर चिंतित हूं। मैं इसके लिए बहुत गंभीरता से विचार कर रही हूं।’ तुलसी गबार्ड अगर राष्ट्रपति चुनाव में उतरने की घोषणा करती हैं तो वह अमेरिका में राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने वाली पहली हिंदू उम्मीदवार होंगी। 2020 में चुने जाने पर वह अमेरिका की सबसे युवा और पहली महिला राष्ट्रपति बन सकती हैं। हालांकि इसके लिए उन्हें रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार को हराना होगा, जो डोनाल्ड ट्रंप हो सकते हैं।

नवंबर 2020 में होने वाले चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार और वर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चुनौती देने से पहले, उन्हें उस साल की शुरुआत में प्रारंभिक चुनाव में अपने डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं के खिलाफ लड़ना होगा। पिछले कुछ हफ्तों से, इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया जानने के लिए गबार्ड अपनी पार्टी के नेताओं से बात कर रही हैं और भारतीय मूल के अमेरिकी लोगों से संपर्क कर रही हैं।

Latest World News