A
Hindi News विदेश अमेरिका हिलेरी ने राष्ट्रपति पद के लिए जीती पहली बहस

हिलेरी ने राष्ट्रपति पद के लिए जीती पहली बहस

न्यूयॉर्क: अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया के तहत डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने इससे संबंधित पहली बहस जीत ली है। सीएनएन/ओआरसी पोल के मुताबिक, न्यूयार्क के होफस्ट्रा विश्वविद्यालय में सोमवार

Trump, Hillary- India TV Hindi Trump, Hillary

न्यूयॉर्क: अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया के तहत डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने इससे संबंधित पहली बहस जीत ली है। सीएनएन/ओआरसी पोल के मुताबिक, न्यूयार्क के होफस्ट्रा विश्वविद्यालय में सोमवार रात हुई बहस में दर्शकों ने हिलेरी को 62 फीसदी, जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप को 27 फीसदी मत दिया।

दोनों के बीच सोमवार रात को अर्थव्यवस्था, करों में कटौती, इस्लामिक स्टेट (आईएस), नस्लवाद जैसे मुद्दों पर बहस हुई। 

'एनबीसी' न्यूज के लेस्टर होल्ट ने होस्फट्रा विश्वविद्यालय में इस 90 मिनट की बहस की मेजबानी की।

ये भी पढ़ें: अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव: हिलेरी-ट्रंप में धमासान, ट्रंप को कहा नस्लवादी

हिलेरी ने ट्रंप से यह कहते हुए बहस की शुरुआत की कि 'आप कैसे हैं डोनाल्ड?'

पहला सवाल अमेरिकी नागरिकों की जेब में पैसा वापस आने और रोजगारों के सृजन का था, जिसके जवाब में हिलेरी ने 'सभी के लिए अर्थव्यवस्था' पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि वह पुरुषों व महिलाओं के लिए समान वेतन के लिए काम करेंगी।

हिलेरी और ट्रंप के बीच बहस काफी तीखी रही। हिलेरी ने ट्रंप पर 2008 में आर्थिक संकट से लाभ भुनाने का आरोप लगाया। वहीं, ट्रंप ने इसे नकारते हुए 'कारोबार' कहा।

ट्रंप ने कहा कि चीन और मेक्सिको अमेरिकी नागरिकों की नौकरियां और कारोबार हड़प रहे हैं। उन्होंने कहा, "हमें हमारे रोजगारों को छिने जाने से रोकना होगा। कंपनियों को अमेरिका छोड़कर जाने से रोकना होगा।"

यह बहस उस वक्त तीखे मोड़ पर पहुंच गई जब हिलेरी ने ट्रंप से पूछा कि वह अपनी आयकर की जानकारियां साझा क्यों नहीं करते?

हिलेरी ने कहा, "हो सकता है कि वह उतने अमीर नहीं हों, जितना वह कहते हैं। हो सकता है कि वह उतना दान-पुण्य नहीं करते हों, जितना वह दावा करते हैं। या फिर यह हो सकता है कि वह अमेरिकी नागरिकों के समक्ष यह प्रकट नहीं करना चाहते हों कि उन्होंने संघीय करों का भुगतान नहीं किया है।" 

इस पर ट्रंप ने कहा कि जब हिलेरी अपने निजी ईमेल सर्वर से हटाए गए 33,000 ईमेल की जानकारियां सार्वजनिक कर देंगी तो वह भी अपने आयकर की जानकारियां साझा कर देंगे। ये ईमेल 2009 से 2013 के बीच उनके विदेश मंत्री रहते हुए किए गए थे।

बहस के दौरन हिलेरी ने हालांकि माना कि निजी सर्वर का इस्तेमाल करना 'गलती' थी।

नस्लीय मुद्दों और अपराधों पर चर्चा के दौरान हिलेरी ने कहा कि पुलिस का स्थानीय लोगों के साथ मिलकर काम करना जरूरी है, ताकि उनमें विश्वास बहाली हो सके।

वहीं, ट्रंप ने हिलेरी पर इस्लामिक स्टेट (आईएस) को खड़ा करने का आरोप लगाया। 

हैम्पस्टीड में होफस्ट्रा यूनिवर्सिटी में आयोजित पहली बहस में पहली बार आमने सामने आने पर दोनों नेताओं ने नस्ल, करों और सुरक्षा के मद्दों पर बहस की और अपने आप को देश का नेतृत्व करने के लिए सबसे उपयुक्त उम्मीदवार के तौर पर पेश किया। राष्ट्रपति पद के चुनाव से पूर्व कुल तीन बहसें होनी है। 

हिलेरी ने ट्रंप पर महिला विरोधी होने का आरोप लगाया और उनके इन आरोपों को चुनौती दी कि उनके पास कमांडर इन चीफ बनने का स्टैमिना नहीं है। ट्रंप ने पहली बहस के दौरान एक प्रश्न के उत्तर में कहा, उनके पास स्टैमिना नहीं है। मैंने कहा कि उनके पास स्टैमिना नहीं है और मुझे नहीं लगता कि उनके पास स्टैमिना है। देश का राष्ट्रपति बनने के लिए आपके पास शानदार स्टैमिना होना चाहिए। 

हिलेरी ने पलटवार करते हुए कहा, जब वह 112 देशों की यात्रा करेंगे और एक शांति समझौते, संघर्षविराम, पर वार्ता करेंगे या कांग्रेस की समिति के सामने 11 घंटों तक चर्चा करेंगे, तब वह मुझसे स्टैमिना के बारे में बात कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि उनके प्रतिद्वंद्वी ने बराक ओबामा के बारे में जो नस्ली झूठ बोला है कि उनके पास अमेरिका की जन्मजात नागरिकता नहीं है, उसने अमेरिका के राष्ट्रपति को परेशान और नाराज किया है। उन्होंने ओबामा को गरिमामयी व्यक्ति बताया। हिलेरी ने नस्लीय व्यवहार करने के ट्रंप के पुराने रिकार्ड की आलोचना की और कहा, जन्म संबंधी झूठ बहुत दुखदायी था। पहली बार शीर्ष पद के चुनाव में खड़े हो रहे ट्रंप ने कहा कि हिलेरी के पास अनुभव है लेकिन यह बुरा अनुभव है।

Latest World News