A
Hindi News विदेश अमेरिका ओहियो: आर्थिक मुद्दों को रेखांकित करेंगी हिलेरी

ओहियो: आर्थिक मुद्दों को रेखांकित करेंगी हिलेरी

कोलंबस: अमेरिका में राष्ट्रपति पद की डेमोकेट्रिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन सोमवार को ओहियो में अपने भाषण में आर्थिक मुद्दों को रेखांकित करेंगी। पोलिटिको की रिपोर्ट के मुताबिक, हिलेरी के प्रचार अभियान अधिकारी ने बताया कि

hillary clinton- India TV Hindi hillary clinton

कोलंबस: अमेरिका में राष्ट्रपति पद की डेमोकेट्रिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन सोमवार को ओहियो में अपने भाषण में आर्थिक मुद्दों को रेखांकित करेंगी। पोलिटिको की रिपोर्ट के मुताबिक, हिलेरी के प्रचार अभियान अधिकारी ने बताया कि हिलेरी टोलेडो और अकरोन के अपने दौरे के दौरान वेल्स फारगो, मायलन फार्मास्यूटिकल्स और ट्रंप आर्गनाइजेशन को निशाना बनाएंगी।

प्रचार अधिकारी ने कहा कि वह कंपनियों-निगमों के बीच स्वतंत्र और निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने और कॉरपोरेट दुरुपयोग को रोकने से संबंधित दो नए प्रस्ताव भी रखेंगी। इसके अलावा हिलेरी न्यूनतम वेतन और सवैतनिक पारिवारिक अवकाश को बढ़ाने के कदमों पर भी चर्चा करेंगी।

अधिकारी ने कहा, "क्लिंटन अनुचित और गलत योजनाओं के जरिए हजारों ग्राहकों को चूना लगाने वाली फारगो जैसी कंपनियों, बिना औचित्य जीवनरक्षक एपीपेन्स की कीमतों को बढ़ाने वाली मायलन फार्मास्यूटिकल्स और डोनाल्ड ट्रंप और ट्रंप के संगठन की नीतियों पर निशाना साधेंगी।"

Latest World News