A
Hindi News विदेश अमेरिका डर और नफरत के आगे नहीं झुकेंगे: हिलेरी

डर और नफरत के आगे नहीं झुकेंगे: हिलेरी

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की संभावित उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने ढाका में आतंकवादियों द्वारा बंधक बनाए गए लोगों की सलामती की दुआ मांगते हुए शनिवार को कहा कि लोग डर और नफरत के आगे कभी नहीं झुकेंगे।

hillary clinton- India TV Hindi hillary clinton

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की संभावित उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने ढाका में आतंकवादियों द्वारा बंधक बनाए गए लोगों की सलामती की दुआ मांगते हुए शनिवार को कहा कि लोग डर और नफरत के आगे कभी नहीं झुकेंगे। हिलेरी ने ट्वीट किया, बांग्लादेश में बंधक बनाए गए लोगों की सलामती की दुआ मांगती हूं।

उन्होंने कहा, हमलोग कभी डर और नफरत के आगे नहीं झुकेंगे। अमेरिका की विदेशमंत्री के तौर पर हिलेरी ने मई 2012 में बांग्लादेश की यात्रा की थी और उन्होंने अमेरिका-बांग्लादेश साझेदारी संवाद बनाने के लिए बांग्लादेश में अपने समकक्ष के साथ आशयपत्र पर दस्तखत किया था। इस वार्षिक वार्ता के पांचवें संस्करण का आयोजन पिछले हफ्ते वाशिंगटन डीसी में आयोजित हुआ था।

Latest World News