A
Hindi News विदेश अमेरिका हिलेरी अमेरिका में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार नामित

हिलेरी अमेरिका में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार नामित

हिलेरी क्लिंटन अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से औपचारिक तौर पर उम्मीदवार नामित हो गई हैं।

Hillary Clinton- India TV Hindi Hillary Clinton

फिलाडेल्फिया: हिलेरी क्लिंटन अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से औपचारिक तौर पर उम्मीदवार नामित हो गई हैं। वह देश में किसी राजनीतिक दल की ओर से राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामित होने वाली पहली महिला हैं। इस लिहाज से चुनाव के लिए हिलेरी की उम्मीदवारी ऐतिहासिक है। हिलेरी का ऐतिहासिक औपचारिक नामांकन मंगलवार को फिलाडेल्फिया में चल रहे पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में किया गया।

हिलेरी ने वीडियो लिंक के माध्यम से डेमोक्रेटिक कन्वेंशन प्रतिनिधियों को धन्यवाद दिया। अगर नवंबर में होने वाला चुनाव वह जीत जाती हैं, तो जर्मनी की एंजेला मर्केल, ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना सहित विभिन्न देशों का नेतृत्व करने वाली महिलाओं में उनका नाम शुमार हो जाएगा।

हिलेरी की उम्मीदवारी उनके पति की उम्मीदवारी के 24 वर्ष बाद सामने आई है। साल 2008 में ऐसा लग रहा था कि व्हाइट हाउस के लिए उनकी राह आसान है, लेकिन अचानक से बराक ओबामा के उभरने से वह पिछड़ गईं और ओबामा राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने वाले अफ्रीकी मूल के पहले अमेरिकी बन गए।

हिलेरी के नामांकन पर हालांकि बर्नी सैंडर्स के समर्थकों के विरोध का साया भी रहा। उम्मीदवारी की दौड़ में हिलेरी के प्रतिद्वंद्वी रहे सैंडर्स के समर्थकों में सोमवार को उस वक्त निराशा देखी गई थी, जब सैंडर्स ने हिलेरी को समर्थन देने की बात कही थी। सैंडर्स समर्थकों ने मंगलवार को भी हिलेरी का विरोध किया।

Bill Clinton

पति व पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने की तारीफ

उनके पति व पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने उनकी प्रशंसा करते हुए कहा उन्होंने जब हिलेरी के समक्ष शादी का प्रस्ताव रखा था, तो उन्हें दो बार उनकी अस्वीकृति का सामना करना पड़ा था, लेकिन तीसरी बार किस्मत ने उनका साथ दिया और उन्होंने हामी भर दी।

उन्होंने कहा कि हिलेरी ने अपना जीवन बच्चों के अधिकारों व नागरिक अधिकार कार्यकर्ता के रूप में जिया है, जिसके बाद वह विदेश मंत्री बनीं। दुनिया भर के नेता उनपर विश्वास करते हैं और उनका आदर करते हैं। उनसे मिलना उनके द्वारा दिया गया एक सबसे बड़ा तोहफा था।

Latest World News