A
Hindi News विदेश अमेरिका अब हिलेरी क्लिंटन से सिर्फ एक पॉइंट पीछे हैं डॉनल्ड ट्रंप: सर्वे

अब हिलेरी क्लिंटन से सिर्फ एक पॉइंट पीछे हैं डॉनल्ड ट्रंप: सर्वे

अमेरिकी राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप अपनी प्रतिद्वंद्वी डेमोक्रेट उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन से सिर्फ एक अंक पीछे चल रहे हैं।

Hillary and Trump | AP File Photos- India TV Hindi Hillary and Trump | AP File Photos

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप अपनी प्रतिद्वंद्वी डेमोक्रेट उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन से सिर्फ एक अंक पीछे चल रहे हैं। वॉशिंगटन पोस्ट-एबीसी न्यूज द्वारा कराए गए मत सर्वेक्षण में 46 प्रतिशत लोगों ने हिलेरी के पक्ष में मत दिया जबकि 45 फीसदी ट्रंप के साथ रहे। यह सर्वेक्षण 25 से 28 अक्टूबर के बीच टेलीफोन पर किया गया और इसमें 1781 मतदाताओं से उनकी पसंद के बारे में पूछा गया। 

देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह सर्वेक्षण एक ऐसे मौके पर आया है जब संघीय जांच ब्यूरो (FBI) ने हिलेरी की सहयोगी हुमा आबेदीन के नए मिले ई-मेल की जांच के लिए वॉरंट हासिल कर लिया है। बीते हफ्ते हुए मत सर्वेक्षण में हिलेरी, ट्रंप से 12 अंकों से आगे थीं। ट्रंप का रेस में आगे बढ़ना यह भी बता रहा है कि अब रिपब्लिकन अपने प्रत्याशी के पीछे लामबंद हो रहे हैं। हालांकि, सर्वेक्षण में शामिल अधिकांश लोगों ने कहा कि उन्हें एफबीआई की इस घोषणा से कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह तत्कालीन विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन की सहयोगी के अतिरिक्त ई-मेल की समीक्षा करने जा रहा है। 

सर्वेक्षण में लिबरटेरियन पार्टी के गैरी जॉनसन को 4 फीसदी और ग्रीन पार्टी की जिल स्टीन को 2 पर्सेंट लोगों ने समर्थन दिया। जब लोगों से पूछा गया कि अन्य कोई विकल्प न हो और उन्हें हिलेरी और ट्रंप में से ही किसी एक को चुनना हो तो 49 फीसदी ने हिलेरी को और 46 फीसदी ने ट्रंप को चुनने की बात कही। वॉशिंगटन पोस्ट ने लिखा है कि यह तीन फीसदी का फर्क कोई खास मायने नहीं रखता।

Latest World News