A
Hindi News विदेश अमेरिका नवाबी की इंतहा 18 कैरेट कमोड पर हो सकते हैं फारिग

नवाबी की इंतहा 18 कैरेट कमोड पर हो सकते हैं फारिग

न्यूयार्क के मैनहेटन में बने ''गुग्गेन्हेइम'' म्यूजियम में रखी ये टॉयलेट सीट आम लोगों के इस्तेमाल के लिए रखी गई है।

gold toilet seat

आर्टिस्ट मौरिजियो कैटिलेन ने बनाया इस टयलेट सीट को
इस टॉयलेट सीट को इटली के आर्टिस्ट मौरिजियो कैटिलेन ने बनाया है। इसे म्यूजियम में कुछ महीने पहले लाया गया था। इसके हिस्सों को एकसाथ जोड़ने में काफी समय लग गया, क्योंकि गोल्ड को किसी और धातु से जोड़ना बहुत ही कठिन काम था।

एक प्राइवेट डोनर ने दिए पैसे
इस टॉयलेट सीट को बनाने के लिए किसी प्राइवेट डोनर ने पैसे दिए है। यह डोनर कौन है कितना पैसा इसे बनाने में लगा। ये बताने से इंकार किया है। साथ ही यह कबतक इस म्यूजियम में रहेगा। ये बात भी नहीं बताई गई है।

Latest World News