A
Hindi News विदेश अमेरिका नवाबी की इंतहा 18 कैरेट कमोड पर हो सकते हैं फारिग

नवाबी की इंतहा 18 कैरेट कमोड पर हो सकते हैं फारिग

न्यूयार्क के मैनहेटन में बने ''गुग्गेन्हेइम'' म्यूजियम में रखी ये टॉयलेट सीट आम लोगों के इस्तेमाल के लिए रखी गई है।

gold toilet seat- India TV Hindi gold toilet seat

न्यूयार्क: सोना किसे पसंद नहीं होता है। अरे हम सोने की बाद नहीं गोल्ड की बात कर रहे है। हर किसी की चाहत होती है कि उसके पास पहनने के लिए खूब गोल्ड हो। इसके लिए वह अपनी पूंजी से कुछ बचाकर अपने लिए कुछ न कुछ बनवाते है। अगर हम आपसे कहे कि आप फ्रेश होने के लिए गोल्ड का कमोड इस्तेमाल कर सकते है, तो आप कहेगे कि यह कैसा मजाक है। कोई गोल्ड से बनी हुई कमोड में फ्रेश भी हो सकता है। तो हम कहेंगे जी हां आपका ये सपना भी सच हो सकता है। जानिए कैसे

ये भी पढ़े-

न्यूयॉर्क के एक म्यूजियम में सोने की टॉयलेट सीट रखी गई है। जो कि सिर्फ देखने के लिए नहीं रखी है बल्कि आप इसका इस्तेमाल भी कर सकते है। इसके लिए आपको कोई खास काम या फिर कोई प्रतियोगिता नहीं जीतनी है। बस यहां जाइए और इसका इस्तेमाल करिए। जानिए इसके बारें में।

"Guggenheim'' नामक म्यूजियम पर है यह टॉयलेट सीट
न्यूयार्क के मैनहेटन में बने ''गुग्गेन्हेइम'' म्यूजियम में रखी ये टॉयलेट सीट आम लोगों के इस्तेमाल के लिए रखी गई है।

इसका नाम है यूनिसेक्स टॉयलेट
इस टॉयलेट सीट का नाम "यूनिसेक्स टॉयलेट'' है। जिसे म्यूजियम के 5 वें फ्लोर के रेस्च रुम में रखा गया है। इस जगह पर पहले चीनी मिट्टी से बनी टॉयलेट थी। बाद में इसे गोल्ड टॉयलेट से बदल दिया गया।

18 कैरेट से बना है यह टॉयलेट सीट
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह टॉयलेट सीट 18 कैरेट गोल्ड की बनी हुई है। जिसे आम लोग म्यूजियम के टिकट का इस्तेमाल कर आसानी से जा सकते है।

अगली स्लाइड में पढ़े और

Latest World News