न्यूयार्क: अमेरिका में फ्लोरिडा के ट्रेज़र हंटर्स ने 300 साल पहले समुद्री तूफान की चपेट में आकर डूब गए एक जहाज़ी बेड़े की खोज के दौरान 350 सोने के सिक्के ढूंढ़ निकाले। यह जहाज़ी बेड़ा
ट्रेज़र हंटर्स टीम के सदस्य विलियम बार्टलेट का कहना है कि सैकड़ों साल तक समुद्र में रहने के बावजूद सोने के सिक्के बिल्कुल फ्रेश जैसे लग रहे हैं और सोने ठीक हालत में है, मानो कल ही उन्हें समुद्र में डाला गया हो।
ब्रिसबेन ने कहा कि यह खोज न केवल आर्थिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण है, बल्कि इसका ऐतिहासिक महत्व भी है औऱ हमारा उद्देश्य इतिहास से सीखना और उसे सुरक्षित रखना है, यह खोज हमें सच्चाई के औऱ नज़दीक ले जाएगी।