अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की बेलगाम ज़बान के बारे में आज सारी दुनिया जानती है और यही वो ज़बान है जिसने उनकी जीत पर सवालिया निशान लगा दिया है। ओहियो में एक स्थानीय टीवी स्टेशन में एक इंटरव्यूह के दौरान रिपोर्टर ने उनसे एक ऐसा सवाल पूछ लिया कि वह बीच इंटरव्यूह में भाग खड़े हुए।
रिपोर्टर ने डोनाल्ड से पूछा कि मतदान में अब 19 दिन रह गए हैं और आपको लोग नस्लभेदी और कामुक कह रहे हैं और....., इस पर ट्रंप ने सवाल पूरा भी नहीं होने दिया और ये कह कर चल गए, 'बहुत बहुत शुक्रिया।'
रिपोर्टर ने तब भी उनका पीछा किया और पूछा: 'उस सवाल पर आपका क्या जवाब है?'
ट्रंप ने कहा, 'मैं सबसे कम रंगभेदी हूं जिससे आप कभी मिली हो।'
इंटरव्यूह के पहले ट्रंप ने फिर दोहराया कि अगर हिलेरी क्लिंटन जीती तो चुनाव नतीजों को चुनौती देंगे। ट्रंप ने पहले रिपोर्टर से कहा कि वह अपने समर्थकों और देश से वादा करना चाहते हैं कि वह 'चुनाव नतीजों को पूरी तरह से स्वीकार करेंगे।' लेकिन कुछ पल चुप रहने के बाद उन्होंने कहा: 'अगर मैं जीता तो।'
ग़ौरतलब है कि ट्रंप ने बुधवार को ये कहकर सनसनी फ़ैला दी थी कि 8 नवंबर को होने वाले चुनाव के नतीजे को वो स्वीकार नहीं करेंगे।
Latest World News