A
Hindi News विदेश अमेरिका चार अमेरिकी राष्ट्रपतियों के साथ रहे फ्रैंक कार्लूसी का 87 साल की उम्र में निधन

चार अमेरिकी राष्ट्रपतियों के साथ रहे फ्रैंक कार्लूसी का 87 साल की उम्र में निधन

रोनाल्ड रीगन सहित चार पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपतियों के तहत वरिष्ठ पदों पर रहे फ्रैंक कार्लूसी का निधन हो गया। वह 87 साल के थे।

<p>Frank Carlucci dies at 87 was diplomat and Pentagon...- India TV Hindi Frank Carlucci dies at 87 was diplomat and Pentagon chief

वाशिंगटन: रोनाल्ड रीगन सहित चार पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपतियों के तहत वरिष्ठ पदों पर रहे फ्रैंक कार्लूसी का निधन हो गया। वह 87 साल के थे। वाशिंगटन पोस्ट ने पारिवारिक मित्र सुसन डेविस के हवाले से बताया कि पार्किंसन बीमारी से संबंधित समस्याओं के चलते गत रविवार को कार्लूसी का निधन हो गया। (भारत के साथ संवाद को लेकर हमेशा तैयार है पाकिस्तान )

अमेरिका के रक्षामंत्री जिम मैटिस ने कार्लूसी को पेंटागन में एक ‘‘ परिवर्तनकारी नेता ’’ के रूप में याद किया जहां वह 1987 से 1989 तक रीगन के अधीन ‘‘ बॉस ’’ रहे। मैटिस ने एक बयान में कहा , ‘‘ उन्होंने (कार्लूसी) कांग्रेस के साथ कार्य करते हुए विभाग को बदल दिया और गतिशील तथा चुनौतीपूर्ण भू - राजनीतिक परिस्थितियों में बड़ी हथियार प्रणाली हासिल करने , सैन्य प्राथमिकताओं और संसाधनों का पुनर्संतुलन जैसे महत्वपूर्ण रक्षा मुद्दों का प्रबंधन करने में सफल रहे। ’’ कार्लूसी ने अपने करियर में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार तथा सीआईए के उपनिदेशक के रूप में भी कार्य किया था।

Latest World News