A
Hindi News विदेश अमेरिका गैरकानूनी तरीके से दस्तावेज रखने के आरोप में पूर्व CIA अधिकारी गिरफ्तार

गैरकानूनी तरीके से दस्तावेज रखने के आरोप में पूर्व CIA अधिकारी गिरफ्तार

सीआईए के एक पूर्व अधिकारी को राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी जानकारी गैरकानूनी तरीके से अपने पास रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

Former CIA officer arrested for illegally holding documents- India TV Hindi Former CIA officer arrested for illegally holding documents

वाशिंगटन: सीआईए के एक पूर्व अधिकारी को राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी जानकारी गैरकानूनी तरीके से अपने पास रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। चीन ने अमेरिकी मुखबिरों की पहचान की, जिसके बाद शुरू हुई जांच के बाद यह गिरफ्तारी की गई है। (म्यांमार: पुलिस गोलीबारी में 9 लोगों की मौत 12 घायल )

न्याय मंत्रालय ने कहा, जैरी चुन शिंग ली उर्फ झेन चेंग ली (53) को सोमवार रात न्यूयॉर्क के जॉन एफ कैनेडी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचते ही गिरफ्तार कर लिया गया। मूल रूप से अमेरिका के निवासी ली अभी हांगकांग में रह रहा था। ली ने 1994 से 2007 तक सीआईए के साथ काम किया।

ली पर राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी जानकारी रखने का आरोप है और दोषी पाए जाने पर उन्हें 10 साल तक की सजा हो सकती है।g

Latest World News