वाशिंगटन: अमेरिकी संसद भवन के इर्द गिर्द एक बंदूकधारी के सक्रिय होने की आशंका के बाद मंगलवार को इस परिसर को कुछ देर के लिए बंद कर दिया गया। एक हफ्ते में यह दूसरी बार है जब अमेरिकी संसद भवन को बंद करना पड़ा। पुलिस के अनुसार, कैपिटल हिल और कैपिटल परिसर के सभी भवनों को स्थानीय समय के अनुसार करीब शाम 4 बजकर 20 मिनट पर 'लॉक डाउन' कर दिया गया। उस समय पुलिस उन खबरों की जांच कर रही थी कि बंदूक के साथ एक संदिग्ध को अमेरिकी श्रम विभाग के भवन के बाहर देखा गया था। यह भवन कैपिटल हिल से दो ब्लॉक ही दूर है।
अधिकारियों ने कहा कि कोई गोली नहीं चली। स्थानीय समय के अनुसार 4 बजकर 45 मिनट पर सब कुछ सामान्य हो गया।
इस हफ्ते यह दूसरा अवसर है जब कैपिटल को बंद किया गया। शुक्रवार को भी एक गोली चलाने वाले के सक्रिय होने की खबर के बाद ऐसे ही अलार्म बज गया था जिसके बाद इसे थोड़ी देर के बंद कर दिया गया था।
Latest World News