A
Hindi News विदेश अमेरिका अमेरिका: भारत की सदस्यता के लिए NSG मेंबर्स के साथ मिलकर काम करेंगे

अमेरिका: भारत की सदस्यता के लिए NSG मेंबर्स के साथ मिलकर काम करेंगे

अमेरिका ने NSG में भारत को प्रवेश नहीं मिलने पर निराशा जताई है और कहा है कि वह 48 देशों के परमाणु व्यापार ब्लॉक में भारत के प्रवेश के लिए समूह के सदस्य देशों के साथ रचनात्मक रूप से काम करना जारी रखेगा।

जॉन किर्बी- India TV Hindi जॉन किर्बी

वॉशिंगटन: अमेरिका ने NSG में भारत को प्रवेश नहीं मिलने पर निराशा जताई है और कहा है कि वह 48 देशों के परमाणु व्यापार ब्लॉक में भारत के प्रवेश के लिए समूह के सदस्य देशों के साथ रचनात्मक रूप से काम करना जारी रखेगा।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कल संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमें इस बात को जाने नहीं देंगे।’’ एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर हम इस बात को लेकर निराश हैं कि भारत को मौजूदा सत्र में प्रवेश नहीं दिया गया लेकिन मैं आपको बता सकता हूं कि हम आने वाले महीनों में भारत को इसमें शामिल कराने के लिए भारत और अन्य NSG सदस्यों के साथ मिलकर रचनात्मक रूप से काम करना जारी रखेंगे।’’

उन्होंने कहा कि भारत का रिकॉर्ड मजबूत है और अमेरिका का मानना है कि वह परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (NSG) में शामिल किए जाने का हकदार है। किर्बी ने कहा, ‘‘इसीलिए व्हाइट हाउस एवं विदेश मंत्रालय के अधिकारियों समेत प्रशासन ने ठोस प्रयास किए हैं।’’

Latest World News