A
Hindi News विदेश अमेरिका 'हिलेरी अफ्रीकी-अमेरिकियों को वोटों से ज्यादा कुछ नहीं मानतीं'

'हिलेरी अफ्रीकी-अमेरिकियों को वोटों से ज्यादा कुछ नहीं मानतीं'

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन पर कट्टरता का आरोप लगाते हुए कहा कि वह अफ्रीकी-अमेरिकियों को वोटों से ज्यादा कुछ नहीं मानतीं। ट्रंप ने अफ्रीकी-अमेरिकी

trump- India TV Hindi trump

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन पर कट्टरता का आरोप लगाते हुए कहा कि वह अफ्रीकी-अमेरिकियों को वोटों से ज्यादा कुछ नहीं मानतीं। ट्रंप ने अफ्रीकी-अमेरिकी मतदाताओं का समर्थन मांगते हुए कहा, हम हिलेरी क्लिंटन की कट्टरता को खारिज करते हैं, जो अश्वेत समुदाय के लोगों के बारे में बुरी बातें करती हैं और उन्हें सिर्फ वोटों के तौर पर ही देखती हैं। वे उन्हें ऐसे इंसानों के रूप में नहीं देखतीं, जो अच्छे भविष्य के हकदार हैं। वह इस देश के लोगों को चोट पहुंचाने के बारे में और उन्हें दी गई पीड़ा के बारे में परवाह नहीं करती।

राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार ने विसकन्सिन में एक चुनावी रैली में कहा, मैं हमारे देश में आज संघर्ष कर रहे हर उस अफ्रीकी-अमेरिकी नागरकि का वोट मांग मांग रहा हूं, जो एक अलग भविष्य चाहता है। हमारे समाज के लिए समय आ गया है कि हम कुछ बेहद ईमानदार और बेहद मुश्किल सच्चाइयों का सामना करें। ट्रंप ने कानून और व्यवस्था को बहाल करने का संकल्प लिया। इससे कुछ ही दिन पहले पुलिस की ओर से एक अश्वेत व्यक्ति पर की गई घातक गोलीबारी में सड़कों पर हिंसा भड़क उठी थी।

उन्होंने कहा, डेमोक्रेटिक पार्टी विफल रही है और उसने अफ्रीकी-अमेरिकी समुदाय के साथ विश्वासघात किया है। डेमोक्रेटिक पार्टी की अपराध नीतियों, शिक्षा नीतियों और आर्थिक नीतियों से और अधिक अपराध, और अधिक टूटे घर, और अधिक गरीबी ही पैदा हुई है। ट्रंप ने कहा कि आव्रजन के कड़े नियम उन अवैध प्रवासियों को देश में आने से रोकेंगे, जो उनकी नौकरियां खा जाते हैं।

Latest World News