A
Hindi News विदेश अमेरिका फ्लोरिडा में कोरोना वायरस संक्रमित दो लोगों की मौत, ट्रंप ने कहा- जोखिम कम है

फ्लोरिडा में कोरोना वायरस संक्रमित दो लोगों की मौत, ट्रंप ने कहा- जोखिम कम है

अमेरिका के फ्लोरिडा में कोरोना वायरस से संक्रमित दो लोगों की मौत हो गई। फ्लोरिडा राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

US President Donald Trump- India TV Hindi Image Source : AP/PTI US President Donald Trump

मियामी: अमेरिका के फ्लोरिडा में कोरोना वायरस से संक्रमित दो लोगों की मौत हो गई। फ्लोरिडा राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी। फ्लोरिडा स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार की शाम को बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले दोनों लोग लगभग 70 वर्षीय थे और दोनों ने विदेश यात्रा की थी। विभाग ने अपने बयान में कहा कि सेंटा रोसा काउंटी का एक व्यक्ति स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से ग्रस्त था। यह भी कहा गया कि जान गंवाने वाला दूसरा बुजुर्ग व्यक्ति फोर्ट मायर्स क्षेत्र का था। इस बीच, फ्लोरिडा में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा चार से बढ़कर सात हो गया।

वहीं, इस सबसे बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि घातक कोरोना वायरस से अमेरिकी जनता के लिए कुल मिलाकर जोखिम कम है। ट्रंप ने अटलांटा रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) के मुख्यालय का दौरा करने के बाद शुक्रवार को पत्रकारों से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इस स्तर पर अमेरिकी जनता के लिए कुल मिलाकर जोखिम कम है।’’ जॉन्स हॉपकिन्स कोरोना वायरस ट्रैकर के अनुसार, अमेरिका में इस वायरस के कम से कम 299 मामले सामने आये है और इससे 14 लोगों की मौत हुई है। 

दुनियाभर में इस वायरस से 101,88 मामले सामने आये है जबकि इससे 3,460 लोगों की मौत हुई है। चीन जैसे अन्य देशों में इस वायरस से हुई मौतों और मामलों का जिक्र करते हुए ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में कोरोना वायरस नियंत्रण में है। उन्होंने कहा, ‘‘अब, आप दुनियाभर में देखो, मेरा मतलब है अन्य देशों में - दक्षिण कोरिया, इटली और विशेष रूप से चीन में इस वायरस के कई मामले हैं। मैंने यह भी सुना है कि उन स्थानों पर संख्या बढ़ रही ह, और मैंने सुना है कि संख्या चीन में बहुत बढ़ रही हैं।’’ 

बाद में व्हाइट हाउस में संवाददाता सम्मेलन में उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने बताया कि सैन फ्रांसिस्को के तट पर खड़े क्रूज जहाज पर सवार 21 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा, ‘‘जिन लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है उनमें से 19 चालक दल के सदस्य तथा दो यात्री हैं।’’

Latest World News