A
Hindi News विदेश अमेरिका अमेरिका: फ्लोरिडा में एक दिन में संक्रमण के सर्वाधिक 15,299 नए मामले आए सामने

अमेरिका: फ्लोरिडा में एक दिन में संक्रमण के सर्वाधिक 15,299 नए मामले आए सामने

अमेरिका के फ्लोरिडा में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 15,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं।

अमेरिका: फ्लोरिडा में एक दिन में संक्रमण के सर्वाधिक 15,299 नए मामले आए सामने- India TV Hindi Image Source : AP अमेरिका: फ्लोरिडा में एक दिन में संक्रमण के सर्वाधिक 15,299 नए मामले आए सामने

सेंट पीटर्सबर्ग (अमेरिका): अमेरिका के फ्लोरिडा में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 15,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार रविवार को 15,299 लोग संक्रमित पाए गए और 45 लोगों की मौत हुई। फ्लोरिडा में औसत मृतक दर लगातार बढ़ रही है।

देश में किसी राज्य में सामने आए यह सर्वाधिक नए मामले हैं। इससे पहले बुधवार को कैलिफोर्निया में 11,694 नए मामले सामने आए थे। वहीं न्यूयॉर्क में 15 अप्रैल को 11,571 नए मामले सामने आए थे।

फ्लोरिडा में पिछले सप्ताह 514 लोगों की मौत हुई थी, यानी रोजाना औसतन 73 लोगों की यहां जान गई। जबकि तीन सप्ताह पहले रोजाना औसतन 30 लोगों की जान जा रही थी। फ्लोरिडा में कोरोना वायरस से 4,346 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं राज्य में 2,69,811 लोग अब तक संक्रमित पाए गए हैं।

Latest World News