A
Hindi News विदेश अमेरिका वेनेजुएला अग्निकांड: घटना के लिए जिम्मेदार होने के संदेह में पांच पुलिस अधिकारी हिरासत में

वेनेजुएला अग्निकांड: घटना के लिए जिम्मेदार होने के संदेह में पांच पुलिस अधिकारी हिरासत में

वेनेजुएला में एक जेल में आग लगने की घटना के लिए जिम्मेदार होने के संदेह में पांच पुलिस अधिकारियों को हिरासत में ले लिया गया है। इस भयावह घटना में 68 लोगों की जान चली गई थी।

<p>Five police officials detained after Venezuela jail fire...- India TV Hindi Five police officials detained after Venezuela jail fire which killed 68

कराकस: वेनेजुएला में एक जेल में आग लगने की घटना के लिए जिम्मेदार होने के संदेह में पांच पुलिस अधिकारियों को हिरासत में ले लिया गया है। इस भयावह घटना में 68 लोगों की जान चली गई थी। देश के मुख्य अभियोजक ने आज इसकी जानकारी दी। (अरब संसद ने की इजरायल द्वारा फिलिस्तीनी प्रदर्शनकारियों के मारे जाने की निंदा )

टैरेक विलियम साब ने ट्विटर पर लिखा कि इन अधिकारियों को इस भयावह घटना के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है, जिसमें 68 लोगों की मौत हो गई थी। हालांकि उन्होंने इसकी विस्तृत जानकारी नहीं दी। हिरासत में लिए गए अधिकारियों में वैलेंशिया के पुलिस स्टेशन के उप- निदेशक जोस लुइस रॉड्रिगेज भी शामिल हैं।

इसी पुलिस थाने की जेल में आग लगी थी। आगउन कोठरियों तक फैल गई थी, जिनमें लगभग 200 कैदियों को रखा गया था। सोशल मीडिया पर अपने संक्षिप्त बयान में साब ने कहा कि सरकार इन दुखद घटनाओं को लेकर स्पष्टीकरण देगी और इनके पीछे जिम्मेदार सभी दोषियों को सजा देगी।

Latest World News