अमेरिका के टेक्सास में रविवार को चर्च में हुई गोलीबारी में लगभग 27 लोगों की मौत हो गई और कई लोगों के घायल होने की खबर भी है। यह हमला सदरलैंज स्प्रिंग्स के विलसन काउंटी इलाके में फ़र्स्ट बाप्टिस्ट चर्च पर हुआ है। (भारत समेत 4 देशों की गोलबंदी पर बोला चीन, उम्मीद है निशाना हम नहीं)
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, हमलावर सुबह 11.30 बजे चर्च में घुसा और गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि इस हमले में कई लोगों की मौत हुई है और हमलावर को भी मार दिया गया है। हादसे के बाद पुलिस ने चर्च को चारों तरफ से घेर लिया।
प्रांत के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने कहा, "इस घृणित कार्य से जिन सभी लोगों को नुकसान हुआ है हमारी संवेदनाएं उनके साथ हैं। हम पुलिस का शुक्रिया अदा करते हैं।" राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया, "भगवान सदरलैंड स्प्रिंग्स, टेक्सस के लोगों का साथ दे। एफ़बीआई और पुलिस मौके पर है। मैं जापान से घटना पर नज़र रखे हुए हूं।"
Latest World News