A
Hindi News विदेश अमेरिका अमेरिका के कैलिफोर्निया में गोलीबारी, 3 की मौत

अमेरिका के कैलिफोर्निया में गोलीबारी, 3 की मौत

अमेरिका के कैलिफोर्निया में हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई। फॉक्स न्यूज के मुताबिक, यह घटना फ्रेस्नो में मंगलवार सुबह 10.45 बजे हुई।

firing in america california 3 dead- India TV Hindi firing in america california 3 dead

वाशिंगटन: अमेरिका के कैलिफोर्निया में हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई। फॉक्स न्यूज के मुताबिक, यह घटना फ्रेस्नो में मंगलवार सुबह 10.45 बजे हुई। एक शख्स ने अल्लाहो अकबर चिल्लाते हुए ट्रक में सवार शख्स को गोली मार दी। इसके बाद उसने फुलटन स्ट्रीट में एक ओर शख्स को गोली मार दी और कैथोलिक चार्टीज के पार्किं ग लॉट में भी एक शख्स को गोली मार दी।

पुलिस के मुताबिक, शख्स की पहचान कोरी अली मोहम्मद (39) के रूप में कई गई है। हमलावर ने कार में बैठी दो महिलाओं और एक बच्चे पर भी गोली तानी लेकिन गोली नहीं चलाई। पुलिस के मुताबिक, मोहम्मद हत्या के मामले में वारंट जारी होने के बाद ज्यादा से ज्यादा लोगों को मारना चाहता था।

पुलिस ने इसे आतंकवादी घटना मानने से इनकार करते हुए एक नस्लीय हमला बताया है क्योंकि मारे गए तीन शख्स श्वेत थे। फ्रेस्नो पुलिस प्रमुख जेरी डायर ने कहा कि मोहम्मद जानता था कि उसकी तलाश की जा रही है और इसलिए वह ज्यादा से ज्यादा लोगों को मारना चाहता था। डायर के मुताबिक, मोहम्मद ने घटनास्थल पर पुलिसकर्मियों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। जिन स्थानों पर गोलीबारी हुई वह एक-दूसरे के बहुत पास थी। इस दौरान लगभग 16 गोलियां चलाई गई।

Latest World News