वाशिंगटन: संघीय जांच ब्यूरो (FBI) ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) द्वारा क्रिसमस के दौरान गिरजाघरों को निशाना बनाने की आशंका के मद्देनजर प्रशासन और निजी सुरक्षा एजेंसियों को चौकस कर दिया है। समाचार एजेंसी 'एफे न्यूज' के मुताबिक, आईएस ने अपने समर्थकों से गिरजाघरों पर हमले करने का आग्रह करते हुए एक ऑनलाइन संदेश जारी किया है, जिसके बाद एफबीआई ने शुक्रवार को सुरक्षा एजेंसियों को चौकस किया।
तुर्की के अंकारा में रूस के राजदूत की हत्या और बर्लिन के क्रिसमस बाजार में ट्रक से लोगों को रौंदे जाने की घटना में दर्जनों लोगों के मारे जाने के बाद यह चेतावनी जारी की गई है।
जर्मनी में ट्रक से हमला करने की घटना की आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने जिम्मेदारी ली है।
एफबीआई बुलेटिन के मुताबिक, "एफबीआई आईएस के ताजा लिंक से वाकिफ है, जिसमें अमेरिकी गिरजाघरों पर हमले का आह्वान किया गया है। एफबीआई ऐसी ही अन्य धमकियों की जांच कर रहा है और हमें इस जांच की विश्वसनीयता पर भरोसा है।"
एफबीआई अधिकारियों का कहना है कि उनके पास इन संभावित खतरों को लेकर कोई विश्वसनीय जानकारी नहीं है।
Latest World News