A
Hindi News विदेश अमेरिका लोकतंत्र की रक्षा के लिए फेसबुक और अन्य इंटरनेट फर्म 'हथियारों की दौड़' में: जुकरबर्ग

लोकतंत्र की रक्षा के लिए फेसबुक और अन्य इंटरनेट फर्म 'हथियारों की दौड़' में: जुकरबर्ग

बीते मंगलवार पेसबुक के चीफ मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि, फेसबुक और अन्य इंटरनेट फर्म लोकतंत्र की रक्षा के लिए 'हथियारों की दौड़' में लगे हुए हैं।

<p> Mark Zuckerberg</p>- India TV Hindi  Mark Zuckerberg

वाशिंगटन: बीते मंगलवार पेसबुक के चीफ मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि, फेसबुक और अन्य इंटरनेट फर्म लोकतंत्र की रक्षा के लिए 'हथियारों की दौड़' में लगे हुए हैं। फेसबुक प्रमुख का यह बयान उस समय आया है जिस समय दो सोशल मीडिया दिग्गजों - फेसबुक और ट्विटर के शीर्ष अधिकारियों को गलतफहमी और घृणित भाषण के प्रसार के आरोपों पर अमेरिका में सांसदों द्वारा ग्रील्ड किया जाएगा।

वाशिंगटन पोस्ट से बात करते हुए जुकरबर्ग ने कहा कि फेसबुक और अन्य फर्मों को वित्त पोषित प्रतिद्वंद्वियों का सामना करना पड़ रहा है जो समय के साथ बेहतर हो रहे हैं।" जुकरबर्ग ने कहा कि,  "यह हथियारों की दौड़ है, और यह अमेरिकी निजी और सार्वजनिक क्षेत्रों की संयुक्त ताकतों का इस्तेमाल अमेरिका के लोकतंत्र को बाहरी हस्तक्षेप से बचाने के लिए किया जा रहा है।"

Latest World News