फेसबुक ने सोमवार को कहा कि उसने अपने प्लेटफॉर्म पर करीब 30 अकाउंट और तस्वीरें साझा करने वाली साइट इंस्टाग्राम पर 85 खातों को अमेरिका में मध्यावधि चुनाव में हस्तक्षेप की आशंका और उनके तार विदेशी संस्थाओं से जुड़े होने की चिंताओं के बीच ब्लॉक कर दिया है।
फेसबुक ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा, ‘‘रविवार शाम को अमेरिकी कानून प्रवर्तन एजेंसी ने हमसे उस ऑनलाइन गतिविधि के बारे में संपर्क किया जिसके बारे में हाल ही में पता चला था और जो उन्हें लगता है कि विदेशी संस्थाओं से जुड़ी हो सकती है।’’
उसने कहा, ‘‘हमने अपनी बहुत ही शुरूआती जांच में अब तक करीब 30 फेसबुक अकाउंट और 85 इंस्टाग्राम अकाउंट ऐसे पाये हैं जो समन्वित अप्रामाणिक रवैये में लिप्त हो सकते हैं।’’ फेसबुक के मुताबिक, ‘‘हमने तत्काल इन खातों को ब्लॉक कर दिया और विस्तार से इनकी जांच कर रहे हैं।’’
Latest World News