A
Hindi News विदेश अमेरिका अमेरिका: फेसबुक ने सक्रिय किया सेफ्टी चेक फीचर

अमेरिका: फेसबुक ने सक्रिय किया सेफ्टी चेक फीचर

अमेरिका में पहली बार सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने फ्लोरिडा के एक गे क्लब में हुई गोलीबारी के मद्देनजर उपयोगकर्ताओं के लिए रविवार को सेफ्टी चेक फीचर को सक्रिय किया।

facebook safety feature- India TV Hindi facebook safety feature

वाशिंगटन: अमेरिका में पहली बार सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने फ्लोरिडा के एक गे क्लब में हुई गोलीबारी के मद्देनजर उपयोगकर्ताओं के लिए रविवार को सेफ्टी चेक फीचर को सक्रिय किया। क्लब में गोलीबारी में कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई, जबकि 53 अन्य घायल हो गए।

इस फीचर के माध्यम से उपयोगकर्ता अपने मित्रों को बता सकते हैं कि वे प्रभावित इलाके में हैं और सुरक्षित हैं।

उपयोगकर्ता 'आई एम सेफ' बटन को क्लिक कर दुनिया में कहीं भी स्थित अपने दोस्तों या घरवालों को बता सकते हैं कि वे सुरक्षित हैं। इसके माध्यम से उपयोगकर्ता यह भी पता कर सकते हैं कि उनके मित्र सुरक्षित हैं या नहीं।

अधिकारियों के मुताबिक, हमलावर अफगानिस्तान मूल के उमर मतीन (29) को मशहूर गे नाइट क्लब पल्स में ही स्वात दल के सुरक्षाकर्मियों ने मार गिराया।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, संदिग्ध फ्लोरिडा के पोर्ट सेंट लूसी का निवासी था और माना जा रहा है कि वह आतंकवादियों पर नजर रखी जाने वाली सूची में नहीं था, हालांकि किसी अन्य आपराधिक मामले में उससे पूछताछ हो चुकी थी।

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस जघन्य वारदात को आतंकवादी और नफरत की घटना करार दिया है।

हालांकि फेसबुक का सेफ्टी चेक फीचर अक्टूबर 2014 में शुरू हुआ था और पेरिस में हुए आतंकवादी हमलों सहित कई मौकों पर यह फेसबुक पर दिख चुका है।

Latest World News