नई दिल्ली. अमेरिका के न्यूयॉर्क में सार्वजनिक स्थल पर लोगों के चेहरा ढंकने का नियम शुक्रवार से प्रभावी हो गया। इसके साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सामाजिक दूरी के नियम की अवधि भी एक और महीने के लिए बढ़ा दी गई है।
गवर्नर एंड्रयू कुओमो की ओर से इस हफ्ते जारी दिशानिर्देश के मुताबिक सार्वजनिक स्थलों पर सभी के लिए चेहरा ढंकना और सामाजिक दूरी बनाए रखना जरूरी होगा। हालांकि दो साल से कम उम्र के बच्चों और चिकित्सा वजहों से मास्क नहीं पहनने वालों को नियमों में छूट दी गई है।
कुओमो ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य के लोगों को घर पर रहने संबंधी आदेश जो 22 मार्च को जारी किया गया था, की अवधि 15 मई तक बढ़ायी जाती है। उन्होंने बताया कि यह विस्तार अन्य पूर्वोत्तर राज्यों के अधिकारियों की सलाह पर लिया गया है और अगले महीने इसकी समीक्षा की जाएगी।
Latest World News